Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

एनसीएस पोर्टल से हर साल मिलेंगी 11 लाख नौकरियां, फाउंडइट का केंद्र सरकार से हुआ एमओयू

फाउंडइट के साथ समझौता ज्ञापन से नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर प्रति वर्ष 10 लाख घरेलू और 1.25 लाख विदेशी रिक्तियां आने की उम्मीद है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की मौजूदगी में फाउंडइट से हुआ समझौता ज्ञापन।


Published: 12:29pm, 12 Feb 2025

रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए अवसरों का विस्तार करने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने प्रमुख नौकरी पोर्टल फाउंडइट (पूर्व में मोंस्टर) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इसके माध्यम से हर साल 11 लाख से ज्यादा नौकरियों के अवसर प्राप्त होंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की उपस्थिति में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इसका उद्देश्य नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर पंजीकृत नौकरी चाहने वाले लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है।

मनसुख मांडविया ने इस मौके पर एनसीएस पोर्टल की परिवर्तनकारी भूमिका को उजागर करते हुए कहा कि भारत और विदेशों में नौकरी चाहने वाले लोगों और रोजगार के अवसरों के बीच की खाई को यह पोर्टल दूर करता है। यह लाखों नौकरी चाहने वाले लोगों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियोक्ताओं के साथ जोड़ता है। प्रतिदिन 3,000 से 4,000 नौकरी के विज्ञापनों के साथ इस एमओयू के माध्यम से प्रति वर्ष एनसीएस में 1.25 लाख अंतरराष्ट्रीय रिक्तियां और 10 लाख से अधिक घरेलू रिक्तियां आने की उम्मीद है, जिससे भारतीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा “40 लाख से अधिक नियोक्ताओं के पंजीकरण के साथ एनसीएस पोर्टल ने अपनी स्थापना के बाद से 4.40 करोड़ से अधिक रिक्तियों के संचालन में मदद की है।” एनसीएस पोर्टल के साथ ई-माइग्रेट प्लेटफॉर्म का एकीकरण किया गया है जिसके अंतर्गत विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत 500 से अधिक सक्रिय भर्ती एजेंसियों को शामिल किया गया है। इससे विदेश में नौकरी चाहने वाले युवाओं को मदद मिल रही है। साथ ही, यह पोर्टल माय भारत, एसआईडीएट पोर्टल के साथ एकीकृत है जो युवाओं के बीच कौशल अंतर को पाटने में मदद करता है ताकि वे ज्यादा रोजगार प्राप्त करने के योग्य बन सकें।

श्रम मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि जर्मनी, फिनलैंड और मध्य पूर्व के देश नीले कॉलर और सफेद कॉलर नौकरियों के लिए कुशल श्रमिकों की सक्रिय रूप से तलाश कर रहे हैं। इस समझौता ज्ञापन से एनसीएस को इन रिक्तियों को सुविधाजनक बनाने और भारतीय नौकरी चाहने वालों के लिए करियर के अवसरों को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

फाउंडइट के सीईओ वी. सुरेश ने कहा कि यह साझेदारी मोदी सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो समावेशी रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देती है। सरकार की प्रतिबद्धता एनसीएस पोर्टल की निरंतर सफलता में परिलक्षित होती है, जो भारत और विदेशों में नौकरी चाहने वाले लाखों लोगों को अवसरों से जोड़ता है।
फाउंडइट के साथ समझौता ज्ञापन से नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर प्रति वर्ष 10 लाख घरेलू और 1.25 लाख विदेशी रिक्तियां आने की उम्मीद है।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x