अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के दौरान ग्रामीणों और किसानों के बीच सहकारिता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बिहार के सभी पैक्सों में अगले एक महीने तक सहकारी चौपाल लगाया जाएगा। चौपाल के दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिये ग्रामीणों के बीच सहकारिता विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और सहकारिता के उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। 10 फरवरी से शुरू हुआ सहकारी चौपाल 10 मार्च तक लगाया जाएगा।
वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए पूरे बिहार में जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत सभी पंचायतों में पैक्स स्तर पर चौपाल आयोजित होंगी। इसमें कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित कर किसानों को आवश्यक जानकारी दी जाएगी। चौपाल के लिए विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की गई है। इससे सभी जिला पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सहायक निबंधक को अवगत कराया गया है।
सहकारिता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के पहले चरण के तहत 22 जनवरी को प्रचार रथ रवाना किया गया था। प्रचार रथ भी पंचायतों में 11 मार्च तक घूमेंगे। अब द्वितीय चरण में सभी पंचायत के पैक्सों में एक घंटा का नुक्कड़ नाटक होगा।
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सदस्यता, खाद्यान्न अधिप्राप्ति, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन, सहकारी बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, बिहार राज्य फसल सहायता, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र, जन औषधि केन्द्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, पेट्रोल-डीजल आउटलेट, दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियां, शहद उत्पादक सहयोग समितियां एवं मत्स्यजीवी सहयोग समितियां आदि की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।