प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सहकारी संस्था नेफेड द्वारा श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। श्रद्धालु व्हाट्सएप और फोन कॉल के माध्यम से भी राशन मंगवा सकते हैं। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की पहल पर नेफेड के माध्यम से आटा, दाल, चावल और अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं की बिक्री सस्ती दरों पर वितरित की जा रही है। महाकुंभ में अब तक 1000 टन से अधिक राशन की बिक्री की जा चुकी है। राशन वितरण कार्य में 20 मोबाइल वैन लगे हुए हैं।
महाकुंभ में आए साधु-संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री की परेशानी न हो, इसके लिए मोबाइल वैन के माध्यम से राशन की डिलीवरी की जा रही है। नेफेड के राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय इस विशेष योजना को संचालित कर रहा हैं ताकि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की खाद्य समस्या न हो। नेफेड के एमडी दीपक अग्रवाल स्वयं इस पूरी योजना की निगरानी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर व्यक्ति को खाद्य सामग्री समय पर पहुंचे।
श्रद्धालु 7275781810 पर कॉल कर या व्हाट्सएप के माध्यम से राशन ऑर्डर कर सकते हैं। सस्ती दरों पर मिलने वाले इस राशन में आटा और चावल 10-10 किलो के पैकेट में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि मूंग, मसूर और चना दाल 1 किलो के पैकेट में उपलब्ध हैं। संबंधित आश्रमों और कल्पवासियों की ओर से ऑर्डर मिलते ही मोबाइल वैन से राशन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
अब तक 700 टन आटा, 350 टन दाल (मूंग, मसूर, चना दाल) और 10 टन चावल वितरित किया जा चुका है। श्रद्धालुओं के बीच नेफेड का प्रोडक्ट और ‘भारत ब्रांड’ का अनाज तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। नेफेड महाकुंभ में आए करोड़ों श्रद्धालुओं को न केवल उच्च गुणवत्ता का राशन उपलब्ध करा रही है, बल्कि इसे सुविधाजनक और सुलभ भी बना रही है।