Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

बीमा क्षेत्र में सौ फीसदी एफडीआई से ‘सबके लिए बीमा’ का लक्ष्य होगा पूरा   

बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को 74 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की आम बजट में की गई घोषणा से उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम और सेवाओं में होगा सुधार। सरकार पर पड़ने वाले बोझ में आएगी कमी, कई तरह की शर्तों में भी ढील की उम्मीद।

Published: 12:40pm, 06 Feb 2025

’सबके लिए बीमा’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने बीमा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को 100 प्रतिशत तक निवेश की छूट देने का प्रावधान किया है। आम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीमा क्षेत्र के नियामक बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के वर्ष 2047 तक सभी के लिए बीमा की प्रतिबद्धता पर मुहर लगा दिया है। भारत में फिलहाल बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा 74 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाने की घोषणा बजट में की गई है। बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी जो भारत में प्रीमियम निवेश करेंगी। सरकार के इस फैसले से बीमा के दायरे में अधिक से अधिक लोग शामिल होंगे।

उपभोक्ताओं को लाभ

बीमा प्रीमियम की दरों को लेकर कई तरह की भ्रांतियां और पारदर्शिता का अभाव रहता है, जिसे दूर करने में इस फैसले से मदद मिलेगी। प्रीमियम दरों को प्रतिस्पर्धी व पारदर्शी बनाने में सहूलियत मिलेगी, जिसका लाभ उपभोक्ताओँ को मिलेगा। बीमा दावों को निपटाने वाली सेवाओं में भी सुधार की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल बीमा भुगतान में सेवा शर्तों को लेकर विवाद होते रहे हैं। उपभोक्ता मंत्रालय के पास सबसे अधिक विवादों की सूची बीमा भुगतान को लेकर आती हैं। बीमा कपंनियों के बीच व्यावसायिक कंपीटिशन बढ़ने से इसमें सुधार होने की संभावना है।

बीमा के दायरे में सबको लाना

भारत के नागरिकों और बीमा योग्य संपत्तियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बिना बीमा के रह गया है। इसके चलते सरकारी और उपभोक्ताओं दोनों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही थी। इससे उच्च आउट-ऑफ-पॉकेट खर्चों का जोखिम बढ़ रहा था। सरकारी खजाने पर काफी बोझ पड़ रहा है। FDI में इस बढ़ोतरी से इस समस्या का हल होने की उम्मीद है।

रोजगार सृजन का मौका

विदेशी निवेश बढ़ने और विदेशी बीमा कंपनियों के आने से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सरकार ने विदेशी कंपनियों के लिए जिन शर्तों का उल्लेख किया है उसके मुताबिक 100 प्रतिशत निवेश का लाभ उन्हीं विदेशी कंपनियों को मिलेगा जो उपभोक्ताओं से जुटाई जाने वाली प्रीमियम का निवेश भारत में ही करेंगी। इस सेक्टर में मौजूदा निवेश की शर्तों को भी आसान बनाया जाएगा। इससे जहां उनका कारोबार बढ़ेगा, वहीं उसमें मानव संसाधन की आवश्यकता भी पड़ेगी। वित्त मंत्री सीतारमण ने ही वर्ष 2021 में बीमा सेक्टर में एफडीआई की सीमा 49 फीसद से बढ़ा कर 76 फीसद करने का फैसला किया था। जबकि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2015 में 26 फीसद की एफडीआई सीमा को 49 फीसद किया था। वैसे बीमा सेक्टर में इंटरमीडियरीज के लिए पहले ही एफडीआई की सीमा 100 फीसद की जा चुकी है।

वैश्विक औसत को छूना पहला लक्ष्य

बीमा क्षेत्र में इस सुधार के पीछे सरकार की मंशा यह है कि भारत में बीमा क्षेत्र का विस्तार अधिक से अधिक लोगों तक हो सके। बीमा नियामक प्राधिकरण (IRDAI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2023-24 में भारत में बीमा लेने वालों का आंकड़ा केवल 3.7 प्रतिशत थी। इसके मुकाबले वैश्विक स्तर पर बीमा लेने वालों का आंकड़ा सात प्रतिशत से अधिक था। फिलहाल वैश्विक औसत को छूना पहला उद्देश्य होगा।

समन्वय के लिए फोरम

नियामक एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय करने के लिए एक फोरम स्थापित करने की भी घोषणा की गई है। आम निवेशक समुदाय की दिक्कतों को दूर करने के लिए केवाईसी नियमों को आसान बनाने और कंपनियों के विलय की प्रक्रिया को भी आसान बनाने के एजेंडे का खुलासा किया गया है।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x