Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार आईएसडीए पुरस्कार से सम्मानित

फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार को इंडियन सोसायटी ऑफ ड्राईलैंड एग्रीकल्चर (आईएसडीए) द्वारा मानद फेलो पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें नैनो उर्वरकों के प्रचार और मार्केटिंग में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार पाने वाले वह कृषि और उर्वरक क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं।

इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार को आईसीएआर-सीआरआईडीए, हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में आईएसडीए मानद फेलो पुरस्कार दिया गया।


Published: 16:31pm, 30 Jan 2025

दुनिया और देश की नंबर एक फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार को इंडियन सोसायटी ऑफ ड्राईलैंड एग्रीकल्चर (आईएसडीए) द्वारा मानद फेलो पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें नैनो उर्वरकों के प्रचार और मार्केटिंग में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया है।

इफको के आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी गई है। पोस्ट में इफको के लिए इसे सम्मान और गर्व का क्षण बताते हुए कहा गया है कि नैनो उर्वरकों के प्रचार-प्रसार में उनका अद्वितीय योगदान शुष्क कृषि में नई क्रांति लेकर आई है। उन्होंने नैनो उर्वरकों के लाभों के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए पूरे भारत में सैकड़ों बैठकें आयोजित की हैं। उन्होंने कृषि पर कई पेपर्स लिखे हैं और किसानों के सहकारी विकास और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के प्रबल समर्थक हैं।

यह पहली बार है जब रिसर्च सोसायटी आईएसडीए ने कृषि या उर्वरक क्षेत्र के किसी व्यक्ति को यह पुरस्कार दिया है। उन्हें यह पुरस्कार 29 जनवरी को आईसीएआर-सीआरआईडीए, हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार देने की घोषणा पिछले हफ्ते ही की गई थी। इफको के एमडी डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने तब उन्हें और उनकी टीम को बधाई देते हुए उनके योगदान की सराहना की थी।

योगेंद्र कुमार पूरे देश में फैले सहकारी समितियों के एक विशाल नेटवर्क के माध्यम से स्वदेशी/आयातित उर्वरक की योजना, वितरण और बिक्री के लिए जिम्मेदार हैं। इफको के उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इफको के अलावा वे इफको ई-बाजार लिमिटेड, आईएफएफडीसी, इफको-एमसी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड, कॉर्डेट आदि के बोर्ड में भी शामिल हैं।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x