Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

डीपीआईआईटी ने जेकेईडीआई से किया MOU, जम्मू-कश्मीर में मजबूत होगा स्टार्टअप इकोसिस्टम  

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और जम्मू-कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) ने जम्मू-कश्मीर में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इस MOU से स्टार्टअप्स को सहयोग, मार्गदर्शन और बुनियादी ढांचे के समर्थन को बढ़ावा मिलेगा।

Published: 15:06pm, 29 Jan 2025

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और जम्मू-कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) ने जम्मू-कश्मीर में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इस MOU से स्टार्टअप्स को सहयोग, मार्गदर्शन और बुनियादी ढांचे के समर्थन को बढ़ावा मिलेगा।

इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर “जम्मू-कश्मीर कनेक्ट” नामक विशेष स्टार्टअप केंद्रित कार्यक्रम के दौरान किया गया। यह कार्यक्रम जेकेईडीआई के बरिब्रहमना स्थित परिसर में आयोजित हुआ था। यह समझौता जम्मू-कश्मीर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को नया आयाम देने और युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही स्टार्टअप इंडिया की पहल को जम्मू-कश्मीर में प्रभावी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस समझौते से स्टार्टअप्स को ब्रांडिंग, बाजार संपर्क, वित्त पोषण नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय विस्तार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही यह समझौता भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को भी मजबूत करेगा।

जेकेईडीआई के निदेशक राजिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि मार्च 2024 में शुरू की गई जेके स्टार्टअप नीति के तहत डीपीआईआईटी पोर्टल पर 250 से अधिक नए स्टार्टअप पंजीकृत हुए हैं। राज्य में अब स्टार्टअप की कुल संख्या बढ़कर 988 हो गई है। इसके अलावा, संस्थान ने जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 601 उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x