Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

पीएम इंटर्नशिप योजनाः रोजगार की बढ़ेगी संभावना

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) भी सरकार की नई सोच का उदाहरण है। सरकार ने इस योजना की शुरूआत कर दी है। इसके तहत अगले पांच वर्ष में 1 करोड़ युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। शुरूआत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1.25 लाख युवाओं का इंटर्नशिप के लिए चयन किया गया है।

Published: 08:00am, 29 Jan 2025

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) भी सरकार की नई सोच का उदाहरण है। सरकार ने इस योजना की शुरूआत कर दी है। इसके तहत अगले पांच वर्ष में 1 करोड़ युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। यह योजना देश में कुशल पेशेवरों की अगली पीढ़ी को तैयार करने के लिए डिजाइन की गई है। इस योजना की घोषणा वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में की गई थी। शुरूआत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1.25 लाख युवाओं का इंटर्नशिप के लिए चयन किया गया है। यह रोजगार के अवसरों को बढ़ाने का एक परिवर्तनकारी प्रयास है जो नियोक्ताओं और प्रतिभागियों दोनों के लिए बेहतर है। इसका उद्देश्य युवा उम्मीदवारों को उद्योग जगत से जोड़कर कार्यबल में कौशल अंतर को दूर करना और प्रतिभागियों को भविष्य के नौकरी बाजार के लिए तैयार करना है।

इस योजना के तहत शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 12 महीने तक हर महीने 5,000 रुपये दिए जाएंगे। इसमें से 4,500 रुपये केंद्र सरकार की ओर से और 500 रुपये कंपनी की ओर से मिलेंगे। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में आएगी। इसके अलावा, सरकार उन्हें 6,000 रुपये की एकमुश्त सहायता देगी। साथ ही, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत उनका बीमा भी होगा।

पीएम इंटर्नशिप योजना देश के युवाओं के लिए शीर्ष उद्योगों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है। यदि कोई युवा वास्तविक दुनिया के कौशल का निर्माण करते हुए अपने करियर को आगे बढ़ाने के तरीकों की तलाश में है, तो यह योजना उनके लिए बेहतर है। यह योजना  इंटर्नशिप कार्यक्रम से कहीं ज्यादा देश और यहां के युवाओं के उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम है। यह योजना युवाओं को व्यावसायिक अनुभव प्रदान कर उनकी रोजगार संभावनाओं को मजबूत करेगी। इच्छुक अभ्यर्थी पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

क्या है पात्रता

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21-24 वर्ष होनी चाहिए। दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमाधारी और ग्रेजुएट (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीफार्मा) युवक-युवती इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर कोई कहीं से फुल टाइम कोर्स या फुल टाइम जॉब कर रहा हो तो वह इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता। डिस्टेंस लर्निंग वाले आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, आवेदक के परिवार (खुद/पति या पत्नी/ माता-पिता) की सालाना आमदनी 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही, परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो। आवदेन करने के बाद कंपनियां खुद ही आपसे संपर्क कर इंटर्नशिप के लिए बुलाएंगी।

इस योजना के तहत कंपनियों का चयन पिछले तीन वर्षों में उनके द्वारा खर्च की गई कॉरपोरेट सोशल रिस्पांस्बिलिटी (सीएसआर) धनराशि के आधार पर किया गया है। इनमें विभिन्न कंपनियों के साथ-साथ बैंक और वित्तीय संस्थान भी शामिल हैं।

YuvaSahakar Team

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x