Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

ट्रंप को मोदी ने दी बधाई, शपथ लेते ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने उठाए कड़े कदम, जानें क्या हैं 10 बड़े फैसले

दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने अपने सख्त तेवर दुनिया को दिखाए और कई कड़े कदम उठाने की घोषणा की। उनके इस रुख से दुनिया में हलचल मच गई है। उनके सबसे बड़े फैसलों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सदस्यता छोड़ना, थर्ड जेंडर को नामंजूर करना और इमिग्रेशन पर सख्ती बरतना शामिल है। साथ ही उन्होंने ब्रिक्स देशों को भी धमकी दी है।

Published: 13:27pm, 21 Jan 2025

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। उनके साथ उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी शपथ ली। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित हजारों गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। भारत के प्रतिनिधि के रूप में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने समारोह में शिरकत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने अपने सख्त तेवर दुनिया को दिखाए और कई कड़े कदम उठाने की घोषणा की। उनके इस रुख से दुनिया में हलचल मच गई है। उनके सबसे बड़े फैसलों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सदस्यता छोड़ना, थर्ड जेंडर को नामंजूर करना और इमिग्रेशन पर सख्ती बरतना शामिल है। साथ ही उन्होंने ब्रिक्स देशों को भी धमकी दी है।

ट्रंप को शुभकामना देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!”

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के 78 फैसलों को पलट दिया है। साथ ही कई ऐसे कदम उठाने की घोषणा की है जिससे दुनिया में हलचल मच गई है। जानें उनके 10 बड़े फैसलेः-

  1. WHO की सदस्यता छोड़ने की घोषणा – ट्रंप ने अमेरिका की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है। इसका मतलब यह है कि WHO को अमेरिका से मिलने वाली फंडिंग अब पूरी तरह से बंद हो जाएगी। अभी तक अमेरिका इस वैश्विक संगठन को सबसे ज्यादा फंडिंग करता था। उनके इस फैसले का असर दुनियाभर पर पड़ेगा।
  2. फ्री स्पीच की पैरवी – ट्रंप ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता यानि फ्री स्पीच की पैरवी की है। इसके लिए उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया। इस कार्यकारी आदेश का उद्देश्य फेडरल सरकार द्वारा अमेरिकी लोगों पर सेंसरशिप को तुरंत समाप्त करना है।
  3. ब्रिक्स देशों को धमकी – ट्रंप के भाषण का तीसरा और तीखा वार ब्रिक्स देशों पर था। इस भाषण में ब्रिक्स देशों को अमेरिका विरोधी नीतियां लाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। ब्रिक्स के सदस्यों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे बड़े देश शामिल हैं।
  4. थर्ड जेंडर की मान्यता समाप्त – ट्रंप ने अमेरिका में थर्ड जेंडर की मान्यता समाप्त करने का फैसला लिया है। अब अमेरिका में केवल दो जेंडर स्त्री और पुरुष ही मान्य होंगे। इससे थर्ड जेंडर को मिलने वाली सुविधाएं खत्म हो जाएंगी।

 

  1. टिकटॉक को जीवनदान – ट्रंप ने अमेरिका की नीतियों का पालन करने के लिए चीन के डिजिटल प्लेटफॉर्म टिकटॉक को 75 दिन का समय दिया है। इस फैसले से अमेरिका-चीन के रिश्तों में सुधार होने की संभावना है।
  2. रूस-यूक्रेन शांति समझौता – अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते को लेकर भी पहल की है। इस पहल से दोनों के बीच 2 वर्षों से छिड़ी जंग समाप्त हो सकती है।
  3. ग्रीनलैंड पर रणनीतिक दांव – ग्रीनलैंड को अमेरिका के लिए एक रणनीतिक आवश्यकता बताते हुए ट्रंप ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड जरूरी है। उन्हें यकीन है कि डेनमार्क भी इस विचार को समर्थन देगा। हालांकि, यह कदम यूरोप और अमेरिका के बीच तनाव को बढ़ा सकता है।
  4. कनाडा-मेक्सिको से आयात पर शुल्क – ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस फैसले के बाद इन दोनों देशों से संबंध खराब होने की आशंका है।
  5. 6 जनवरी के दोषियों को माफी – ट्रंप ने 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल पर हुई हिंसा के दोषियों को माफी देने की घोषणा की है। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के 1500 समर्थकों के खिलाफ चल रहे मुकदमों को समाप्त कर दिया। पिछली बार ट्रंप की हार के बाद उनके इन समर्थकों ने अमेरिकी संसद कैपिटल हिल पर चढ़ाई कर दी थी।
  6. मैक्सिको सीमा पर आपातकाल – ट्रंप ने मेक्सिको सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। इस कदम का उद्देश्य अवैध घुसपैठ को रोकना है। इस फैसले से अमेरिका में अवैध प्रवासियों के प्रवेश पर लगाम लगेगी।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x