Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

पीएम जनऔषधि केंद्रः 700 से ज्यादा पैक्स स्टोर खोलने को तैयार, मिला कोड

702 पैक्स को पीएमबीआई से स्टोर कोड मिल चुके हैं। ये अब प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के रूप में कार्य करने के लिए तैयार हैं। मंत्रालय ने बताया है कि अब तक 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 4,505 पैक्स ने पीएम जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन किया है।

Published: 08:00am, 19 Jan 2025

सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले तीन साल में कई पहल किए हैं। इसी कड़ी में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) को आर्थिक रूप से व्यवहारिक बनाने के लिए उन्हें 25 से ज्यादा कारोबार करने की मंजूरी दी है। इनमें पेट्रोल पंप, जन औषधि केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर खोलने से लेकर रसोई गैस सिलेंडर का वितरण करने जैसे कारोबार शामिल हैं। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए देश के 700 से ज्यादा पैक्स जन औषधि केंद्र खोलने को तैयार हैं।

केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यह जानकारी साझा की है। इसमें कहा गया है कि 702 पैक्स को पीएमबीआई से स्टोर कोड मिल चुके हैं। ये अब प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के रूप में कार्य करने के लिए तैयार हैं। मंत्रालय ने बताया है कि अब तक 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 4,505 पैक्स ने पीएम जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन किया है। इनमें से 2,722 पैक्स को पीएमबीआई से प्रारंभिक मंजूरी मिल चुकी है। वहीं 772 को राज्य औषधि नियंत्रकों से औषधि लाइसेंस मिल चुका है।

पैक्स द्वारा जनऔषधि केंद्र खोले जाने से न केवल ग्रामीण लोगों को सस्ती कीमत पर दवाएं मिल सकेंगी, बल्कि यह पैक्स की आमदनी का नया माध्यम भी बनेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार भी बढ़ेगा। पीएम जनऔषधि केंद्र में मिलने वाली दवाओं की कीमत 50 से लेकर 90 प्रतिशत तक कम होती हैं।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x