प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किफायती और बेहतर गुणवत्ता वाली खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए देश की प्रमुख सहकारी संस्था नेफेड ने महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। नेफेड ने महाकुंभ मेला परिसर में अपना एक स्टॉल लगाया है। साथ ही, मोबाइल वैन के जरिये भारत ब्रांड और नेफेड के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की बिक्री शुरू की है।
नेफेड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स और फेसबुक पर यह जानकारी साझा की है। साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है। नेफेड ने बताया है कि मेला परिसर में 11 मोबाइल वैन के माध्यम से भारत ब्रांड और नेफेड के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की बिक्री की जा रही है। यह सुविधा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे आसानी से शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्राप्त कर सकें। मेला परिसर के सेक्टर 7 में नेफेड ने अपना एक स्टॉल भी लगाया है जिसमें सभी तरह के खाद्य उत्पाद उपलब्ध हैं। नेफेड ने बताया है कि चाय का स्टॉल विशेष रूप से लगाया गया है जहां श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चाय की व्यवस्था है।
केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने भी अपने एक्स हैंडल से यह जानकारी साझा की है। भारत ब्रांड के तहत नेफेड आटा, दाल जैसी प्रमुख खाद्य वस्तुओं की बिक्री किफायती कीमत पर करती है। इसके अलावा वह अपने अन्य खाद्य उत्पादों की भी बिक्री करती है जिनमें दाल, चावल, बेसन, चीनी, मसाले, सरसों तेल, ड्राई फ्रूट्स, चाय आदि शामिल हैं।
नेफेड देश की प्रमुख सहकारी संस्था है जो किसानों से उनकी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने के अलावा अपने ब्रांड नाम से किफायती कीमत पर उपभोक्ताओं को खाद्य वस्तुएं भी उपलब्ध कराती है। नेफेड प्रमुख से सभी तरह के दलहन एवं तिलहन फसलों की एमएसपी पर खरीद एवं भंडारण करती है। साथ ही, प्याज की भी खरीद एवं भंडारण करती है। दालों के आयात में भी नेफेड की भूमिका महत्वपूर्ण है।