Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

नेफेड भी पहुंचा महाकुंभ, मोबाइल वैन और स्टॉल से बेच रहा भारत ब्रांड प्रॉडक्ट

नेफेड ने महाकुंभ मेला परिसर में अपना एक स्टॉल लगाया है। साथ ही, मोबाइल वैन के जरिये भारत ब्रांड और नेफेड के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की बिक्री शुरू की है।

Published: 10:00am, 18 Jan 2025

प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किफायती और बेहतर गुणवत्ता वाली खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए देश की प्रमुख सहकारी संस्था नेफेड ने महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। नेफेड ने महाकुंभ मेला परिसर में अपना एक स्टॉल लगाया है। साथ ही, मोबाइल वैन के जरिये भारत ब्रांड और नेफेड के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की बिक्री शुरू की है।

नेफेड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स और फेसबुक पर यह जानकारी साझा की है। साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है। नेफेड ने बताया है कि मेला परिसर में 11 मोबाइल वैन के माध्यम से भारत ब्रांड और नेफेड के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की बिक्री की जा रही है। यह सुविधा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे आसानी से शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्राप्त कर सकें। मेला परिसर के सेक्टर 7 में नेफेड ने अपना एक स्टॉल भी लगाया है जिसमें सभी तरह के खाद्य उत्पाद उपलब्ध हैं। नेफेड ने बताया है कि चाय का स्टॉल विशेष रूप से लगाया गया है जहां श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चाय की व्यवस्था है।

केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने भी अपने एक्स हैंडल से यह जानकारी साझा की है। भारत ब्रांड के तहत नेफेड आटा, दाल जैसी प्रमुख खाद्य वस्तुओं की बिक्री किफायती कीमत पर करती है। इसके अलावा वह अपने अन्य खाद्य उत्पादों की भी बिक्री करती है जिनमें दाल, चावल, बेसन, चीनी, मसाले, सरसों तेल, ड्राई फ्रूट्स, चाय आदि शामिल हैं।

नेफेड देश की प्रमुख सहकारी संस्था है जो किसानों से उनकी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने के अलावा अपने ब्रांड नाम से किफायती कीमत पर उपभोक्ताओं को खाद्य वस्तुएं भी उपलब्ध कराती है। नेफेड प्रमुख से सभी तरह के दलहन एवं तिलहन फसलों की एमएसपी पर खरीद एवं भंडारण करती है। साथ ही, प्याज की भी खरीद एवं भंडारण करती है। दालों के आयात में भी नेफेड की भूमिका महत्वपूर्ण है।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x