Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

KRIBHCO Election: केंद्रीय सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने सॉलिसीटर जनरल से मांगी कानूनी सलाह

फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव कृभको के शीर्ष पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर मामला फंसता जा रहा है। केंद्रीय सहकारिता निर्वाचन प्राधिकरण ने पहले चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लगाई थी और अब इस पर सॉलिसीटर जनरल से कानूनी सलाह मांगी है। इससे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में और देरी संभव है।

Published: 07:00am, 17 Jan 2025

फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव कृभको के शीर्ष पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर मामला फंसता जा रहा है। केंद्रीय सहकारिता निर्वाचन प्राधिकरण ने पहले चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लगाई थी और अब इस पर सॉलिसीटर जनरल से कानूनी सलाह मांगी है। इससे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में और देरी संभव है।

कृभको के उच्च पदस्थ सूत्रों ने युवा सहकार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सहकारिता चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख डीके सिंह ने यह मामला सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता को भेजा है ताकि उनसे कानूनी राय ली जा सके। चुनाव प्राधिकरण ने राज्य स्तरीय निदेशकों के चुनाव में कथित आपत्तियों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव पर रोक लगा दिया था। सूत्रों ने बताया कि इसे लेकर निदेशक मंडल के हालिया निर्वाचित निदेशक अदालत का रुख करने का मन बना रहे हैं जिसकी भनक लगते ही प्राधिकरण के प्रमुख ने इसे सॉलिसीटर जनरल के पास भेजने का फैसला किया। इसके पीछे उनका मकसद यह है कि अगर चुनाव पर रोक का मामला अदालत में जाता है, तो प्राधिकरण पहले ही अपनी ओर से पूरी कानूनी तैयारी कर ले, ताकि कोई कानूनी पेंच न फंसे।

कृभको के निदेशक मंडल ने निदेशकों के चुनाव नतीजों पर अभी तक अपनी मुहर नहीं लगाई है। सभी राज्यों में चुनाव परस्पर आमराय से करा लिए गए हैं। सभी 11 निदेशकों के चुनाव निर्विरोध करा लिए गए हैं। इसे सहकारिता की भावना को प्रतिरूप माना जा रहा है। दरअसल, निदेशक मंडल में गुजरात के प्रतिनिधित्व को लेकर आपत्तियां उठाई गई हैं, जिसका स्वतः संज्ञान लेकर प्राधिकरण ने चुनाव प्रक्रिया रोक दी है।

कृभको के बॉयलॉज के मुताबिक किसी भी राज्य में अधिकतम दो निदेशकों का होना अनिवार्य है, लेकिन गुजरात से तीन निदेशक- भीखाभाई पटेल, बिपिन पटेल और मगनभाई वडाविया को चुना गया है। बॉयलॉज के अनुसार राज्य का प्रतिनिधित्व तो सीमित है, लेकिन मार्केट फेडरेशन निदेशकों को इस सीमा से बाहर रखा गया है। इस संबंध में कृभको के प्रबंधन ने चुनाव प्राधिकरण को विस्तृत स्पष्टीकरण दे दिया है। इसके बावजूद प्राधिकरण कानूनी रूप से पूरी तरह संतुष्ट हो जाना चाहता है ताकि कोई विवाद न हो। इसलिए मामले को सॉलिसीटर जनरल के पास भेजा गया है।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x