Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

दिल्ली से श्रीनगर जाने के लिए बनेगा नया ऑल वेदर कॉरीडोर, जम्मू जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दिल्ली से सीधे श्रीनगर जाने के लिए एक नया कॉरीडोर बनाने की योजना बनाई है। यह ऑल वेदर कॉरीडोर होगा जिस पर बर्फबारी और खराब मौसम में भी यातायात निर्बाध रूप से जारी रहेगा। इस कॉरीडोर के बन जाने के बाद दिल्ली से श्रीनगर जाने वालों को जम्मू जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह कॉरीडोर कठुआ-बसोहली-भद्रवाह-डोडा के रूट पर बनेगा।

Published: 12:38pm, 15 Jan 2025

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दिल्ली से सीधे श्रीनगर जाने के लिए एक नया कॉरीडोर बनाने की योजना बनाई है। यह ऑल वेदर कॉरीडोर होगा जिस पर बर्फबारी और खराब मौसम में भी यातायात निर्बाध रूप से जारी रहेगा। इस कॉरीडोर के बन जाने के बाद दिल्ली से श्रीनगर जाने वालों को जम्मू जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह कॉरीडोर कठुआ-बसोहली-भद्रवाह-डोडा के रूट पर बनेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर तक इसका डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनकर तैयार हो जाएगा, जबकि निर्माण कार्य 2026 में शुरू होगा। सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इसके निर्माण पर 30,500 करोड़ रुपये खर्च होने का शुरुआती अनुमान है। हालांकि, अंतिम अनुमान डीपीआर बनने के बाद ही पता चलेगा। 250 किलोमीटर का यह कॉरीडोर फोर लेन का होगा।

अभी दिल्ली से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को पहले जम्मू जाना पड़ता है। इसके बाद जम्मू-श्रीनगर हाइवे (एनएच-44) के जरिये ही श्रीनगर जा पाते हैं। नया कॉरीडोर कठुआ से बसोहली, भद्रवाह होते हुए डोडा जाने के रूट पर बनेगा। इससे यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें सुविधा होगी। कठुआ-डोडा के बीच के कॉरीडोर में 23 सुरंगों का निर्माण किया जायेगा। छत्रकला में सात किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी। वर्तमान में भद्रवाह में बर्फबारी होने पर चार महीने तक रास्ता बंद हो जाता है जिससे यह इलाका देश के बाकी हिस्सों से कट जाता है। इससे यहां के स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नया ऑल वेदर कॉरीडोर बन जाने से सर्दी के मौसम में श्रीनगर की यात्राओं में कोई रुकावट पैदा नहीं होगी।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x