देश के युवाओं का मार्गदर्शन करने को प्रतिबद्ध प्रमुख सहकारी संस्था नेशनल युवा कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (एनवाईसीएस) ने डॉ. रामचंद्र दत्तात्रेय कुलकर्णी को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। उन्होंने अपना पदभार दिसंबर 2024 में ग्रहण कर लिया। मैनेजमेंट स्टडीज में डॉक्टरेट (म्यूचुअल फंड और सीएम) डॉ. कुलकर्णी को पेशेवर जिंदगी का 35 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है।
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के लेखा प्रमुख पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ. कुलकर्णी को परिणामोन्मुखी पेशेवर माना जाता है। एमएसआरटीसी से उनका लंबा जुड़ाव रहा है। इस विभाग में वे संभागीय लेखा अधिकारी से लेकर विभिन्न पदों पर रहते हुए लेखा प्रमुख पद तक पहुंचे। कुछ समय के लिए उन्हें प्रतिनियुक्ति पर 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार के व्यावसायिक मिश्रण वाले एस. टी. कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का प्रशासनिक प्रमुख बनाया गया था। इस दौरान उन्होंने बैंक के विकास और कार्यान्वयन में प्रबंधन कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया।
डॉ. कुलकर्णी को कंपनी के विकास के लिए रणनीतिक योजना बनाने, सरकारी नियमों और विनियमों के अनुपालन में परिचालन को संभालने में कुशलता हासिल है। इसके अलावा, वित्तीय प्रक्रियाओं की संकल्पना और कार्यान्वयन में कार्यशील पूंजी, मुनाफे की निगरानी और आंतरिक वित्तीय नियंत्रण के निर्माण सहित व्यापक अनुभव है। किसी भी संस्थान की जरूरतों और लक्ष्यों का पता लगाने, संचालन को सुव्यवस्थित करने, नई अवधारणाओं की कल्पना करने में भी उन्हें महारत हासिल है।
युवा विकास से राष्ट्र विकास के सूत्र को अपना ध्येय मानते हुए नेशनल युवा कोऑपरेटिव सोसायटी (एनवाईसीएस) देश के युवाओं का मार्गदर्शन करने और ऐसे सभी मौकों से अवगत कराने का प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे उनकी जिंदगी में सुधार आ सके। डॉ. रामचंद्र दत्तात्रेय कुलकर्णी एनवाईसीएस के इस ध्येय को आगे बढ़ाने में अपनी पेशेवर कुशलता का बेहतर इस्तेमाल कर सकेंगे।