खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों (केआईडब्ल्यूजी) की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख 23 जनवरी से लेकर 27 जनवरी, 2025 के दौरान आइस स्पोर्ट्स से जुड़ी स्पर्धाओं की मेजबानी करेगा, जबकि केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर 22 फरवरी से लेकर 25 फरवरी, 2025 के दौरान स्नो स्पोर्ट्स से जुड़ी स्पर्धाओं का आयोजन करेगा।
इसमें ध्यान देने योग्य तथ्य यह है कि लद्दाख आइस स्पोर्ट्स (आइस हॉकी और आइस स्केटिंग) का आयोजन करेगा और जम्मू एवं कश्मीर स्नो स्पोर्ट्स (अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्कीइंग, स्की माउंटेनियरिंग और स्नोबोर्डिंग) का आयोजन करेगा। इन शीतकालीन खेलों से अप्रैल 2025 में बिहार में होने वाले यूथ और पैरा गेम्स के साथ खेलो इंडिया सीजन की शुरुआत होगी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भी जल्द ही आयोजित होंगे। सरकार की पहल से खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की शुरुआत 2020 में हुई थी जिसके उद्घाटन संस्करण में 306 महिलाओं सहित लगभग 1000 एथलीटों ने भाग लिया था।
पिछले पांच वर्षों में इन खेलों में युवाओं की भागीदारी बढ़ी है। केआईडब्ल्यूजी के 2024 के संस्करण में पहली बार भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मिलकर राष्ट्रीय खेल महासंघों और भारतीय ओलंपिक संघ के सहयोग से खेलों के तकनीकी संचालन का प्रबंधन किया। हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, “हम एक बार फिर खेलो इंडिया गेम्स के रोमांचक सीजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। शीतकालीन खेल महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि भारत को 2026 शीतकालीन ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने हेतु सर्वश्रेष्ठ एथलीट खोजने की जरूरत है। सरकार का प्रयास शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक एथलीटों को स्कीइंग एवं स्केटिंग के लिए प्रोत्साहित करना है।”