Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

सुधर रही शहरी कोऑपरेटिव बैंकों की स्थितिः आरबीआई

केंद्रीय स्तर पर नए सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद कोऑपरेटिव बैंकों को मजबूत बनाने को लेकर उठाए कदमों से अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों की स्थिति में सुधार होने लगा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी एक रिपोर्ट में शहरी सहकारी बैंकों द्वारा प्रशासन और जोखिम प्रबंधन में की गई प्रगति की सराहना की है।

Published: 14:53pm, 30 Dec 2024

केंद्रीय स्तर पर नए सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद कोऑपरेटिव बैंकों को मजबूत बनाने को लेकर उठाए कदमों से अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों की स्थिति में सुधार होने लगा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी एक रिपोर्ट में शहरी सहकारी बैंकों द्वारा प्रशासन और जोखिम प्रबंधन में की गई प्रगति की सराहना की है।

“भारत में बैंकिंग की प्रवृत्ति और प्रगति 2023-24” रिपोर्ट में आरबीआई ने कहा है कि शहरी सहकारी बैंकों के पूंजी बफर, मुनाफा और परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। हालांकि, वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में कर्ज और जमा में उनकी वृद्धि धीमी रही जो इस क्षेत्र की चुनौतियों को दर्शाता है। आरबीआई के अनुसार, शहरी कोऑपरेटिव बैंक ने परिचालन ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल के साथ प्रशासन और जोखिम प्रबंधन को बढ़ाने में प्रगति की है। इनमें चार-स्तरीय नियामक संरचना की शुरुआत, बोर्ड के निदेशकों और आश्वासन कार्यों के प्रमुखों के साथ सीधा जुड़ाव और आईटी एवं साइबर सुरक्षा जोखिमों पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है।

इन प्रगतियों के बावजूद इन बैंकों की ऋण और जमा वृद्धि अपेक्षाकृत स्थिर रही। 2023-24 के दौरान ऋण वृद्धि केवल 5 प्रतिशत और जमा में 4.1 प्रतिशत की ही वृद्धि हुई।
इस रिपोर्ट में यूसीबी क्षेत्र के दीर्घकालिक समेकन प्रयासों पर भी प्रकाश डाला गया है जो कई अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों की वित्तीय अस्थिरता को दूर करने के लिए 2004-05 में शुरू हुई थी। 1990 के दशक में उदार लाइसेसिंग नीति अपनाने के चलते कोऑपरेटिव बैंकों की वित्तीय अस्थिरता बढ़ गई थी। उसके बाद से अब तक 156 शहरी सहकारी बैंकों का विलय हो चुका है। 2023-24 में अकेले 6 बैंकों का विलय हुआ है।

इनमें से अधिकांश विलय महाराष्ट्र में हुए। उसके बाद गुजरात और आंध्र प्रदेश में हुए। हालांकि, इस दौरान इन बैंकों का लाइसेंस रद्द करना भी जारी रहा। 2023-24 के दौरान 24 अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों के लाइसेंस रद्द किए गए। 2015-16 के बाद से कुल 70 शहरी सहकारी बैंकों के लाइसेंस कैसिंल किए गए हैं। ये मुख्य रूप से गैर-अनुसूचित श्रेणी के थे।
इन चुनौतियों के बावजूद शहरी सहकारी बैंक स्थिर ऋण-जमा अनुपात बनाए रखने में कामयाब रहे, जो 2023-24 में बढ़कर 62.5 प्रतिशत हो गया। हालांकि, उनकी कुल बाजार हिस्सेदारी में गिरावट जारी है। मार्च 2024 तक इन बैंकों की बैलेंस शीट का आकार कुल अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) की संपत्ति का केवल 2.5 प्रतिशत था, जो 2017 के 3.8 प्रतिशत से कम है।

YuvaSahakar Team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x