Trending News

 सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों पर लगाई रोक, 2012 वाले नियम रहेंगे लागू, CJI सूर्यकांत बोले- अस्पष्ट हैं नए नियम, दुरूपयोग का ख़तरा, शैक्षणिक संस्थानों में झलकनी चाहिए भारत की एकता         दस दिन में ही 1 लाख रुपये महंगी हो गई चांदी, भाव 4 लाख रुपये प्रति किलो के पार, 1 लाख 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ सोना         आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश, वित्त वर्ष 2026-27 में जीडीपी वृद्धि दर 6.8% से 7.2% रहने का अनुमान         पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार, बेटे पार्थ ने अजित पवार के शव को दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals       

मिजोरम में सहकारी डेयरी का होगा सशक्तिकरण, NDDB, MULCO और सरकार की नई साझेदारी

इस अवसर पर एनडीडीबी के अध्यक्ष डॉ. मीनेश शाह ने आइजोल में MULCO कार्यालय का दौरा किया तथा दुग्ध उत्पादकों, बोर्ड सदस्यों एवं फॉडर प्लस किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से जुड़े किसानों से संवाद किया। मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Published: 16:52pm, 29 Jan 2026

मिजोरम में दुग्ध उत्पादन, डेयरी प्रसंस्करण तथा सहकारी डेयरी क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB), मिजोरम मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड (MULCO) एवं राज्य सरकार के बीच एक MoU साइन हुआ है। इस साझेदारी के माध्यम से राज्य में पशुओं के प्रजनन, चारा उत्पादन, पशु चिकित्सा सेवाओं, डेयरी फार्म प्रबंधन तथा दूध संग्रहण एवं प्रसंस्करण व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष फोकस किया जाएगा।

इस अवसर पर NDDB के चेयरमैन डॉ. मीनेश शाह ने आइजोल स्थित MULCO कार्यालय का दौरा किया। त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम में मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा भी उपस्थित रहे। MoU के संपन्न होने के बाद डॉ. शाह ने दूध उत्पादकों, दुग्ध उत्पादक किसानों, MULCO के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्यों तथा फॉडर प्लस किसान उत्पादक संगठन (FPO) से जुड़े किसानों के साथ संवाद किया।

संवाद के दौरान राज्य के किसानों ने पशु प्रजनन सेवाओं की उपलब्धता, गुणवत्तापूर्ण चारे की व्यवस्था, बढ़ती इनपुट लागत तथा दूध के भाव से जुड़े प्रमुख मुद्दे सामने रखे। डॉ. मीनेश शाह ने किसानों को आश्वस्त किया कि NDDB मिजोरम के लिए एक व्यापक डेयरी विकास योजना के तहत तकनीकी मार्गदर्शन और आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने किसानों से सक्रिय सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि सहकारी मॉडल के माध्यम से डेयरी क्षेत्र को संगठित कर किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।

MULCO के अध्यक्ष ने NDDB के निरंतर समर्थन की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि तकनीकी मार्गदर्शन, संस्थागत सहयोग और बेहतर प्रबंधन के साथ MULCO उत्तर-पूर्व क्षेत्र की अग्रणी डेयरी सहकारी संस्था के रूप में विकसित हो सकती है।

दौरे के दौरान डॉ. शाह ने मिजोरम के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा मंत्री सी. लालसाविवुंगा से भी मुलाकात की और राज्य में डेयरी क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु मानव संसाधन सहयोग, बेहतर फार्म प्रबंधन, पशु चिकित्सा सेवाओं का विस्तार तथा चारा विकास जैसे विषयों पर चर्चा की।

NDDB चेयरमैन ने मिजोरम के सहकारी डेयरी क्षेत्र के सतत विकास के लिए हर संभव सहायता देने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि इस साझेदारी से राज्य में दूध उत्पादन बढ़ाने, किसानों की आय सुधारने और डेयरी मूल्य श्रृंखला को मजबूत करने में दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित होंगे।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x