Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

नाबार्ड द्वारा शिमला में सहकारी सम्मेलन का आयोजन

सम्मेलन के दौरान किसानों और ग्रामीण समुदायों की उत्कृष्ट सेवा के लिए कई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (PACS) को सम्मानित किया गया

Published: 16:08pm, 30 Dec 2025

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर नाबार्ड (NABARD) ने सोमवार को शिमला में एक भव्य सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने राज्य में सहकारिता की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सहकारी आंदोलन केवल एक व्यवस्था नहीं, बल्कि जनविश्वास, सहभागिता और आत्मनिर्भरता पर आधारित एक मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि सहकारिताएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

सम्मेलन के दौरान किसानों और ग्रामीण समुदायों की उत्कृष्ट सेवा के लिए कई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (PACS) को सम्मानित किया गया। नाबार्ड के प्रतिनिधियों ने सहकारिताओं से युवा पीढ़ी को जोड़ने, उनकी क्षमता निर्माण करने तथा निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन के माध्यम से आधुनिकीकरण पर विशेष जोर दिया।

कार्यक्रम में सहकारी विकास, वित्तीय समावेशन और ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड की निरंतर प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया गया। यह सम्मेलन न केवल उपलब्धियों के उत्सव का मंच बना, बल्कि क्षेत्र में सहकारिताओं के भविष्य के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप तैयार करने का अवसर भी प्रदान किया।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x