Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

केएल राहुल और सुदर्शन के शतकों से इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में 5 विकेट से हरा सीरीज 1-0 से जीती

केएल राहुल और साई सुदर्शन के शतक से इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को हराकर टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और साई सुदर्शन के दूसरे पारी में शानदार शतकों और कप्तान ध्रुव जुरेल के अर्द्धशतक की बदौलत इंडिया ‘ए‘ ने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ से पहली पारी में  226 रन से पिछड़ने के बावजूद  दूसरे अनाधिकारिक क्रिकेट टेस्ट के चौथे व अंतिम दिन लखनउ में  शुक्रवार को पांच विकेट से हरा दिया।  इंडिया ए ने इस जीत के साथ दो अनाधिकारिक मैचों की क्रिकेट सीरीज 1-0 से जीत ली जबकि दोनों देशों के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट ड्रॉ रहा था। ऑस्ट्रेलिया ए के पहली पारी के 420 रन के जवाब इंडिया ए अपनी पहली पारी में 194 रन बनाकर आउट हो गई थी।

बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुतार (3/50) और तेज गेंदबाज गुरनुर बराड़ (3/42) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ए ने कप्तान नाथन मैक्सिवनी (85 रन, 149 गेंद, एक छक्का, दस चौके) और विकेटकीपर जोश फिलिप (50 रन,48 गेंद, आठ चौके) के अर्द्धशतकों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ए की दूसरी पारी 185 रन पर समेट दी।

इंडिया ए को जीत के लिए दूसरी पारी में 412 रन के लक्ष्य का लक्ष्य मिला। इंडिया ए को अपनी दूसरी पारी चौथे व अंतिम दिन दो विकेट पर 169 रन से आगे शुरू की। साई सुदर्शन ने 44 और मानव सुतार ने एक रन से आगे खेलना शुरू किया। सुतार (5) को ऑस्ट्रेलिया ए के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने बोल्ड कर दिया और इंडिया ए ने तीसरा विकेट 189 रन पर खो दिया। केएल राहुल तीसरे दिन 74 रन बनाकर रिटायर होने के बाद चौथे दिन मानव सुतार का विकेट गिरन के बाद फिर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।

साई सुदर्शन (100 रन,172 गेंद, एक छक्का, 9 चौके)को ऑफ स्पिनर रॉचीसियोली ने बोल्ड कर दिया और इडिया ने चौथा विकेट 267 रन पर खो दिया। केएल राहुल ने कप्तान  ध्रुव जुरैल (56 रन, 66 गेंद, तीन छक्के व पांच चौके) के साथ मिल कर 115 रन जोड़ इंडिया ए के स्कोर को  383 रन पर पहुंचा उसकी जीत की उम्मीद जगा दी। केएल राहुल ने नीतिश रेड्डी के साथ इंडिया ए के स्कोर को पांच विकेट पर 413 रन पर पहुंचा कर उसे पांच विकेट से मैच जिता दिया।  केएल राहुल 210 गेंद खेल चार छक्कों और 16 चौकों की मदद से 176 रन और नीतिश रेड्डी 14 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

अब इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीम लखनउ से कानपुर जाएंगी और वहां  30 सितंबर से तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलेंगी।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x