Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

जूनियर हॉकी विश्व कप में कांसा जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि: श्रीजेश

श्रीजेश ने कहा कि कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब आपको अपने खिलाड़ियों को बताना पड़ता है वे कहां से आते हैं। सुग्रीव जी को जिस तरह हनुमान जी को भी बताना पड़ा था कि आप कितने बलशाली हैं, मुझे अपनी भारतीय जूनियर टीम को बताना पडा कि उनकी ताकत क्या है।

भारत की जूनियर हॉकी टीम के चीफ कोच पीआर श्रीजेश अपनी टीम के अर्जेंटीना से बुधवार रात यहां 0-2 से पिछड़ने के बाद गजब की वापसी कर आईएफएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांसा जीतने पर फूले नहीं समाए।

भारत के 2021 में भुवनेश्वर व 2023 में क्वालालम्पुर के संस्करण अपनी टीम के जीवट की तारीफ करते हुए बतौर गोलरक्षक मुस्तैद प्रदर्शन कर देश को पिछले लगातार दो ओलंपिक में कांसा जिताने के बाद अब जूनियर टीम के चीफ कोच के रूप में जूनियर हॉकी विश्व कप में कांसा जिताने वाले पीआर श्रीजेश कहा, ‘मेरे लिए जूनियर विश्व कप में सबसे अच्छी बात यही रही कि 0-2 से पिछड़ने के बाद आखिरी क्वॉर्टर मे 4-2 से जीत हासिल कर कांसा अपने नाम किया।जूनियर हॉकी विश्व कप में कांसा जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे खुशी है कि हमारी टीम जूनियर हॉकी विश्व कप में कांसा के रूप में पदक जीत इससे विदा ले रही है।‘

वह कहते हैं, ‘ आपको प्रोसेस यानी प्रकिया, अपनी ताकत ,अपने साथियों और अपने हॉकी कौशल पर भरोसा करना बेहद जरूरी है। टीम भले ही 0-1 से पिछड़ हो रही हो या 0-2 से टीम के लिए जरूरी है कि टीम और हमारे खिलाड़ी खुद पर भरोसा बनाए रखें। 0-2 से पिछड़ने के बाद हम मुकाबले से करीब करीब बाहर हो गए थे हमारे लड़कों ने खुद पर भरोसा कर मौके बनाने के साथ उन्हें भुनाया भी। इस जूनियर विश्व कप में हम पर बहुत दबाव था, लेकिन हमारे लड़कों ने इसका सामना कर चुनौती को पार कर लिया। मैंने अपने खिलाड़ियों से यही कहा कि आप अपनी ऊर्जा बनाए रखें। आप 0-2 से पीछे नहीं रह सकते। यह हॉकी है आपको मैदान पर अपनी पूरी शिद्दत से उतरना होगा।’

श्रीजेश ने कहा कि एक बार जब आप मैदान पर उतरतेकर वापस आते हौं तो फिर पछताने की कोई गुंजाइश नहीं बचती। आप जो करना चाहते हैं, आपको वहीं मैदान पर करना होता है। मैंने अपने खिलाड़ियों से बस यही कहा था। हमारे खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता पर भरोसा किया और कभी भी हार नहीं मान कर अंतत: अर्जेंटीना से कांसे का यह मुकाबला जीता। हम यूरोपीय शैली से भी वाकिफ हैं और भारतीय शैली की हॉकी से भी। हमें भारतीय शैली की आक्रामक हॉकी ने अंतत: बुधवार को जीत के साथ कांसा दिलाया।

श्रीजेश ने कहा कि कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब आपको अपने खिलाड़ियों को बताना पड़ता है वे कहां से आते हैं। सुग्रीव जी को जिस तरह हनुमान जी को भी बताना पड़ा था कि आप कितने बलशाली हैं, मुझे अपनी भारतीय जूनियर टीम को बताना पडा कि उनकी ताकत क्या है।

श्रीजेश कहते हैं, ’ मुझे अपनी टीम की जूनियर हॉकी विश्व कप सेमीफाइनल न जीत पाने और फाइनल न खेल पाने का मलाल रहेगा। मुझे भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के साथ बतौर चीफ कोच जुड़े बमुश्किल एक बरस ही हुआ है। मुझे बतौर चीफ कोच पहले कुछ सीखने दीजिए। एक जीत से कुछ भी हासिल नहीं होता। मैंने अपने युवा तुर्कों से बराबर यही कहा है कि आप यदि ओलंपिक और विश्व कप में पदक जीतना चाहते हैं तो आपको सेमीफाइनल जीतना होगा। मैं भारतीय सीनियर हॉकी टीम के गोलरक्षक में पिछले लगातार दो ओलंपिक में हार से दिल टूटने के दर्द को जानता हूं। मैने अपनी इस जूनियर भारतीय टीम के साथ ओलंपिक में खेलने का अनुभव साझा किया। मैंने अपनी इस जूनियर भारतीय टीम के खिलाड़ियों से कहा कि ओलंपिक हो चाहे विश्व कप हर बड़े टूर्नामेंट में आखिरी मिनट तक दबाव बना रहेगा। इसी दबाव में बतौर खिलाड़ी आपका इम्तिहान होता है।’

श्रीजेश ने कहा कि आपको इन बड़े टूर्नामेंट में कामयाब होना है तो राह में दबाव के रूप में आने वाली इन सभी बाधाओं को पार करना होगा। मैं भारत के जूनियर हॉकी विश्व कप में कांसा जीतने का श्रेय किसी एक खिलाड़ी को न देकर हर किसी के टीम के रूप में सामूहिक प्रयास को दूंगा। गोल चाहे पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिकर ड्रैगफ्लिक से करे इसमें पुशर से लेकर हर किसी का योगदान होता है। इसी तरह मैदानी गोल में गोल करने वाले के साथ उसके लिए पास देकर आगे गेंद बढ़ाने वाला का भी योगदान होता है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x