Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

WEF ने जारी की ‘फ्यूचर फार्मिंग इन इंडिया’ रिपोर्ट, खेती में AI का रोडमैप तैयार

डब्ल्यूईएफ ने भारत सरकार के सहयोग से ‘फ्यूचर फार्मिंग इन इंडिया’ रिपोर्ट जारी कर खेती में एआई के प्रयोग का रोडमैप तैयार किया है। इसका उद्देश्य किसानों की उत्पादकता बढ़ाने, जोखिम घटाने और तकनीक को स्थानीय स्तर तक पहुंचाने पर केंद्रित है।

Published: 13:20pm, 24 Oct 2025

भारत में किसानों को सशक्त बनाने और खेती को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (WEF) ने बुधवार को अपनी नई रिपोर्ट ‘Future Farming in India: A Playbook for Scaling Artificial Intelligence in Agriculture’ जारी की। यह रिपोर्ट ‘AI for India 2030’ पहल के तहत जारी की गई है, जिसे भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA to GoI) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के सहयोग से तैयार किया गया है।

डब्ल्यूईएफ के अनुसार, यह प्लेबुक किसानों तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के वास्तविक लाभ पहुंचाने के लिए एक व्यावहारिक रोडमैपप्रदान करती है। इसका मुख्य उद्देश्य फसल उत्पादन बढ़ाना, जलवायु एवं कीट जोखिम को कम करना और किसानों को बेहतर बाजार पहुंच उपलब्ध कराना है।

रिपोर्ट में प्रस्तुत ‘IMPACT AI’ फ्रेमवर्क सरकार, उद्योग, स्टार्टअप्स और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग को नई दिशा देता है। यह मॉडल तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित है—

  1. Enable (सक्षम बनाना): इसमें सरकारों की भूमिका पर जोर दिया गया है, जिसमें नीतिगत ढांचा, डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर और उत्तरदायी एआई गवर्नेंस विकसित करने की बात कही गई है।

  2. Create (निर्माण): यह स्तंभ उद्योग और स्टार्टअप्स द्वारा संचालित है, जिसमें नए एआई समाधान, परीक्षण सैंडबॉक्स और संस्थागत साझेदारी को प्रोत्साहन देने पर बल है।

  3. Deliver (प्रभावी पहुंच): इस भाग का उद्देश्य किसानों तक एआई समाधानों की वास्तविक पहुंच सुनिश्चित करना है। इसके तहत स्थानीय भाषाओं में डिजिटल सलाह, एआई मार्केटप्लेस और फीडबैक सिस्टम विकसित करने का प्रस्ताव है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि देशभर के कृषि विज्ञान केंद्र (KVKs), कृषि विस्तार अधिकारी और किसान उत्पादक संगठन (FPOs) को एआई आधारित टूल्स से सुसज्जित किया जाएगा। किसानों को SMS, वॉइस-आधारित ऐप्स और सामुदायिक कार्यशालाओं के माध्यम से डिजिटल सलाह दी जाएगी ताकि तकनीक सीधे उनके निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा बन सके।

इसके साथ ही, डब्ल्यूईएफ ने दो और रिपोर्टें जारी की हैं —

  • ‘AI Playbook for SMEs’ (छोटे व्यवसायों के लिए एआई मार्गदर्शिका)

  • ‘AI Sandbox Ecosystem’ पर श्वेतपत्र।

ये रिपोर्टें BCG X के सहयोग से तैयार की गई हैं, जिनमें एआई को जिम्मेदारीपूर्वक, समावेशी और बड़े पैमाने पर लागू करने के व्यावहारिक मॉडल दिए गए हैं।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x