Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से संसद के पहले ही दिन दिया इस्तीफा

सूत्रो की माने तो धनखड़ पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। 9 मार्च 2025 को सीने में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी उन्होंने एंजियोप्लास्टी भी कराई थी। डॉक्टरों ने उन्हें लंबा आराम करने की सलाह दी, जिसके चलते उन्होंने यह कठिन निर्णय लिया।

Published: 12:13pm, 22 Jul 2025

संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा के सभापति व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति के पद को छोड़ने का फैसला लिया। यह घोषणा सोमवार देर रात राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर उपराष्ट्रपति  ने दी।

जगदीप धनखड़ ने 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में 11 अगस्त 2022 को शपथ ली थी और उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक निर्धारित था। लेकिन महज दो साल के भीतर ही उन्होंने निजी कारणों के चलते पद से हटने का निर्णय लिया।

निजि कारणों की वजह से लिया कठिन निर्णय

सूत्रो की माने तो धनखड़ पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। 9 मार्च 2025 को सीने में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी उन्होंने एंजियोप्लास्टी भी कराई थी। डॉक्टरों ने उन्हें लंबा आराम करने की सलाह दी, जिसके चलते उन्होंने यह कठिन निर्णय लिया।

धनखड़ का जन्म एंव शिक्षा संबंधी जानकारी

जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को झुंझुनूं राजस्थान के किथाना गाँव में हुआ था। वर्ष 1978-79 में  राजस्थान यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की। 1989 में जनता दल के टिकट पर झुंझुनूं से संसद बने। इसके बाद धनखड़ केंद्रीय मंत्री भी रहे। 30 जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल नियुक्त हुए। 2022 में एनडीए के उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति बने।

अनुच्छेद 67 ए के तहत पद से इस्तीफा

राष्ट्रपति को त्याग पत्र लिखते हुए धनख़ड़ ने संविधान के अनुच्छेद 67 ए के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री व मंत्री परिषद के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार भी प्रकट किया। यदि राष्ट्रपति उनका त्याग पत्र स्वीकार कर लेती है तो उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाएगा।

कार्यकाल के दौरान रहे विपक्ष के निशाने पर

धनखड़ अपने मुखर स्वभाव के चलते काफी चर्चा में बने रहते थे। विपक्षी दल ने तो उन्हे पद से हटाने के लिए महाभियोग प्रस्ताव तक पारित करने का निर्णय लिया था, जो कि बाद में खारिज हो गया था। वहीं विपक्ष अब उनके इस निर्णय पर चिंता जता रहा है।

 

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x