Trending News

 बिहार के सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर का भूमिपूजन, गृहमंत्री अमित शाह ने रखी पहली ईंट, 11 नदियों का जल, 21 तीर्थों की मिट्टी और अयोध्या धाम से लाई गई ईंट         राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% एडिशनल टैरिफ, भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में लगेगा अब 50% टैरिफ, भारतीय विदेश मंत्रालय बोला- भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उठाएगा हर जरूरी कदम, 140 करोड़ भारतीय की ऊर्जा सुनिश्चित करना हमारा उद्देश्य         ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का जवाब, भारत के किसान, पशुपालन और मछुआरों के हितों की रक्षा करना मेरा लक्ष्य, इसके लिए कुछ भी व्यक्तिगत कीमत चुकाने को तैयार         उपराष्ट्रपति के चुनाव के शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, 21 अगस्त कर सकेंगे नॉमिनेशन, 9 सिंतबर को होगा मतदान         जम्मू-कश्मीर: एक सप्ताह से जारी है भारतीय सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अखल, अब तक 3 आतंकी ढेर, सेना के 9 जवान घायल         उत्तरकाशी आपदा: धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 190 लोग बचाए गए, 11 जवानों समेत 70 अब भी लापता, अब तक 6 लोगों के शव बरामद       

वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर 19 टीम में मिली जगह, आयुष म्हात्रे होंगे कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले दो भारतीय युवाओं को बड़ा इनाम मिला है। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में जगह दी गई है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोरने वाले आयुष म्हात्रे को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि 14 वर्ष की आयु में धूम मचाने वाले उभरते हुए बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी इस दल का हिस्सा होंगे।

बल्ले से धमाल कर अपने तीसरे ही मैच में फिलहाल शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी शतक से सुर्खियों में आए बिहार के समस्तीपुर के मात्र 14 बरस के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को मुंबई के 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे की अगुआई में 24 जून से 23 जुलाई, 2025 इंग्लैंड में इंग्लैड की अंडर 19 टीम के खिलाफ 27 जून से 7 जुलाई तक पांच यूथ वन डे मैच सीरीज खेलने वाली भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चुना गया है। इंग्लैंड की अंडर 19 टीम से उसके घर में पांच वन डे मैच की यूथ सीरीज के लिए चुनी गई भारत की अंडर 19 टीम का चयन बृहस्पतिवार को जूनियर क्रिकेट चयन समिति ने किया। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने बृहस्पतिवार को दी।

वैभव सूर्यवंशी ने नौंवे स्थान पर रही राजस्थान रॉयल्स के लिए सात मैचों में एक शतक और एक अर्द्धशतक सहित 252 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर आखिरी चरण में आखिरी स्थान पर रही सीएसके टीम में जगह पाने पर आयुष म्हात्रे ने छह मैच खेल कर 204 रन और इसमें उनकी आरसीबी के खिलाफ तीसरे मैच में खेली 94 रन की पारी भी शामिल है लेकिन उन की तेज पारी के बावजूद सीएसके को हार झेलनी पड़ी थी। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101, पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 और आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए 33 गेंदों में 57 रन की तूफानी खेली। वैभव की शतकीय पारी से राजस्थान ने गुजरात टाइटंस को अर्द्बशतकीय पारी से सीएसके को हराया।

भारत की अंडर 19 अपने इंग्लैंड दौरे में सबसे पहले 24 जून लॉफबरो यूनिवर्सिटी मैदान पर एक वार्म अप खेलेगी। भारत की अंडर 19 टीम पांच मैचों की यूथ सीरीज में इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ पहला वन डे मैच27 जून को होव में, दूसरा वन डे मैच 30 जून को नॉर्थम्टन में, तीसरा वन डे मैच भी 2 जून को नॉर्थम्टपन में, चौथा वन डे मैच जून को व पांचवां आखिरी वन डे मैच 7 जून को वूस्टर में खेलेगी।

भारत की अडर 19 टीम इसके बाद इंग्लैंड की अंडर 19 से 12 से 15 जून तक बेकेनहेम तथा 20 से 23 जून तक चेम्सफर्ड में चार चार दिन के दो मैच खेलेगी।

भारत की इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली अंडर 19 क्रिकेट टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, म्युलराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू(‌उपकप्तान व विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युद्बजीत गुहा, प्रणव रघुवेंद्र, मोहममद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, दी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रपोली (विकेटकीपर)।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x