Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

10 लाख की खरीद पर कर सकेंगे UPI से भुगतान, 15 सितंबर से लागू होगा नियम

15 सितंबर से ग्राहक यूपीआई के जरिये व्यापारी को 10 लाख रुपये तक भुगतान कर सकेंगे। एनपीसीआई के इस फैसले से निवेश, यात्रा, बीमा, क्रेडिट कार्ड भुगतान और आभूषण खरीदारी जैसे क्षेत्रों को सीधे लाभ होगा।

Published: 12:56pm, 12 Sep 2025

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने देशभर के उपभोक्ताओं और व्यापारियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए यूपीआई (UPI) लेनदेन की सीमा में अहम बदलाव किए हैं। अब कोई भी व्यक्ति 15 सितंबर से 10 लाख रुपये तक की खरीदारी का भुगतान यूपीआई के जरिये कर सकेगा।

एनपीसीआई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार व्यक्ति से व्यापारी (P2M) यूपीआई लेनदेन की सीमा को बढ़ा दिया गया है। इससे उन क्षेत्रों को विशेष लाभ होगा जहां ग्राहकों को पहले बड़े लेनदेन पर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता था और उन्हें भुगतान विभाजित कर चेक या बैंक हस्तांतरण जैसे पारंपरिक विकल्प अपनाने पड़ते थे।

हालांकि, व्यक्ति से व्यक्ति (P2P) हस्तांतरण की सीमा पहले की तरह एक लाख रुपये प्रति दिन ही बनी रहेगी। वहीं, पूंजी बाजार और बीमा क्षेत्र में निवेश के लिए प्रति लेनदेन सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है, जबकि एक दिन में अधिकतम 10 लाख रुपये तक का भुगतान संभव होगा।

सरकारी ई-मार्केटप्लेस, कर भुगतान और बयाना राशि जमा करने के लिए भी एनपीसीआई पहले ही सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर चुका है। इसके अलावा यात्रा क्षेत्र को भी उल्लेखनीय लाभ मिला है, जहां प्रति लेनदेन की सीमा अब पांच लाख रुपये और दैनिक सीमा 10 लाख रुपये कर दी गई है। इसी प्रकार, क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान अब यूपीआई के जरिये प्रतिदिन पांच लाख रुपये तक किया जा सकेगा।

आभूषण क्षेत्र में भी उपभोक्ताओं को राहत दी गई है। अब एक लेनदेन में दो लाख रुपये तक के आभूषणों की खरीदारी यूपीआई के जरिये की जा सकेगी, जबकि पहले यह सीमा केवल एक लाख रुपये थी। साथ ही सावधि जमा जैसी बैंकिंग सेवाओं में भी प्रति लेनदेन और प्रतिदिन की सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है।

एनपीसीआई का कहना है कि यह बदलाव उच्च मूल्य के भुगतानों को आसान बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। इससे भारत में डिजिटल लेनदेन को और अधिक व्यापक रूप से अपनाने में मदद मिलेगी और यूपीआई को एक और अधिक उपयोगी, भरोसेमंद और प्रभावी भुगतान प्रणाली के रूप में स्थापित किया जा सकेगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x