Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

UP Police Constable Vacancy 2026: आखिरी मौका, 32,679 पदों पर भर्ती के लिए जल्दी करें आवेदन

आवेदन से पहले उम्मीदवारों को One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य है। इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा, शुल्क जमा करना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे

Published: 16:25pm, 28 Jan 2026

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025–26 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल और जेल वार्डर के कुल 32,679 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का आखिरी मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है। समान अंक होने की स्थिति में DOEACC O-Level, NCC ‘B’ सर्टिफिकेट या प्रादेशिक सेना में 2 वर्ष की सेवा वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा

  • पुरुष उम्मीदवार: 18 से 22 वर्ष
  • महिला उम्मीदवार: 18 से 25 वर्ष
  • SC / ST / OBC वर्ग को 5 वर्ष की आयु छूट दी जाएगी।
    आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

आवेदन से पहले उम्मीदवारों को One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य है। इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा, शुल्क जमा करना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x