Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

अमित शाह के नेतृत्व में सांसदों का तीन दिवसीय बनास डेयरी दौरा शुरू

इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि एवं विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप सहकारी मॉडल के सफल क्रियान्वयन को प्रदर्शित करना है, जो सहकारिता मंत्रालय के नेतृत्व में लागू किया जा रहा है

Published: 15:28pm, 05 Dec 2025

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 4 से 6 दिसंबर तक संसदीय परामर्शदात्री समिति के तहत सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए गुजरात के बनासकांठा स्थित बनास डेयरी के तीन दिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर हैं। यह दौरा सहकारिता आधारित डेयरी विकास, सर्कुलर इकोनॉमी, कृषि मूल्य संवर्धन, पशुधन उत्पादकता, जल संरक्षण और ग्रामीण समृद्धि से जुड़ी पहलों की समीक्षा पर केंद्रित है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि एवं विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप सहकारी मॉडल के सफल क्रियान्वयन को प्रदर्शित करना है, जो सहकारिता मंत्रालय के नेतृत्व में लागू किया जा रहा है। दौरे में सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुरलीधर मोहोल सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।

6 दिसंबर को होगी समिति की तीसरी बैठक

6 दिसंबर को बनास डेयरी में सहकारिता मंत्रालय की संसदीय परामर्शदात्री समिति की तीसरी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सहकारी डेयरी क्षेत्र से जुड़ी पहलों की विस्तृत समीक्षा होगी। इसी दिन अमित शाह सनादर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा अघथला बायो-सीएनजी एवं उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना कृषि एवं डेयरी अपशिष्ट से स्वच्छ ऊर्जा और जैविक उर्वरक तैयार करने पर आधारित है, जिससे किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण सर्कुलर इकोनॉमी को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

शाह उसी अवसर पर सनादर में 150 टीपीडी क्षमता वाले आधुनिक मिल्क पाउडर एवं बेबी फूड प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे, जिससे मूल्य वर्धित डेयरी प्रसंस्करण एवं निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।

उन्नत प्रसंस्करण इकाइयों और वैज्ञानिक सुविधाओं का अवलोकन

दौरे के दौरान सांसद बनास डेयरी मुख्यालय, पालनपुर स्थित अत्याधुनिक प्रसंस्करण इकाइयों — चीज प्लांट, यूएचटी प्लांट और प्रोटीन यूनिट का निरीक्षण करेंगे, जहां हाई-प्रोटीन लस्सी, छाछ एवं अन्य वैल्यू-ऐडेड उत्पाद उच्च तकनीक से तैयार किए जाते हैं।

प्रतिनिधिमंडल राया स्थित डामा सीमेन स्टेशन और एम्ब्रियो ट्रांसफर लैब का भी दौरा करेगा, जो पशुधन की आनुवंशिक गुणवत्ता सुधारने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ग्राम स्तरीय सहकारी मॉडल का अध्ययन

5 दिसंबर को सांसद डीसा के शेरपुरा ग्राम डेयरी सहकारी समिति की कार्यप्रणाली का अध्ययन करेंगे। इसके बाद थराद स्थित बनास सॉइल टेस्टिंग लैब का निरीक्षण किया जाएगा, जो वैज्ञानिक खेती एवं संतुलित उर्वरक प्रयोग को बढ़ावा देती है।

इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधिमंडल झेरडा स्थित अमृत सरोवर का दौरा करेगा, जो बनास डेयरी द्वारा पुनर्जीवित किए गए 319 जलाशयों में से एक है। सांसद लूणावा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे, जहां डेयरी द्वारा अब तक क्षेत्र में नौ करोड़ से अधिक सीड बॉल्स और पौधे लगाए जा चुके हैं।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x