Trending News

 राजस्थान के जैसलमेर में यात्री बस में लगी भीषण आग, 20 यात्रियों की जलकर मौत, 16 गंभीर रूप से झुलसे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी और CM भजनलाल ने जताया शोक         राजस्थान हाईकोर्ट ने देशभर में जेनेटिकली मॉडिफाइड (GM) फूड की के निर्माण, बिक्री और आयात पर लगाई रोक, कहा- FSSAI 6 महीने में रेगुलेशन बनाए, यह सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा मामला         भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा Google, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 15 अरब डॉलर में तैयार होगा एशिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर         भारत में 3 कफ सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलाइफ के खिलाफ WHO की चेतावनी, कहा- इनसे जान को खतरा, MP में कोल्ड्रिफ से 25 बच्चों की मौत हुई         भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था कर रही है ग्‍लोबल इकनॉमी की अगुवाई, IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा बोलीं- मैं भारत को लेकर उत्साहित, बदल रहे वैश्विक विकास के पैटर्न, दुनिया का ग्रोथ इंजन बन रहा भारत       

उत्तराखंड में सहकारी निरीक्षक परीक्षा की नई तारीख आई सामने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष रणनीति

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि परीक्षा के आयोजन और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए कड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सभी परीक्षा केंद्र केवल सरकारी शिक्षण संस्थानों में बनाए जाएंगे, जिसमें विश्वविद्यालयों से लेकर पॉलिटेक्निक संस्थान भी शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम नियुक्त की जाएगी।

Published: 10:04am, 15 Oct 2025

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सहकारी निरीक्षक वर्ग-दो/सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) के 45 पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती परीक्षा की नई तिथि की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा अब 16 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा पांच अक्टूबर को प्रस्तावित थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई थी।

आयोग के अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया ने जानकारी दी कि परीक्षा देहरादून और हल्द्वानी के कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र शीघ्र ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

आयोग ने बताया कि इस बार पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एक फुलप्रूफ मास्टर प्लान तैयार किया गया है। परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों का पुनः निर्धारण किया जा रहा है। केवल सरकारी शिक्षण संस्थानों विश्वविद्यालयों, सरकारी पॉलिटेक्निक और महाविद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की निगरानी पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम करेगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बायोमीट्रिक उपस्थिति और पूर्ण चेकिंग प्रक्रिया लागू होगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना समाप्त हो सके।

पूर्व में हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण की जांच के बाद आयोग ने निर्णय लिया था कि किसी भी नई परीक्षा से पहले सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ किया जाएगा। इसी नीति के तहत सहकारी निरीक्षक परीक्षा की नई तिथि तय की गई है, जिससे अभ्यर्थियों को पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया मिल सके।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि आगे सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए यही सख्त व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे राज्य में परीक्षा की विश्वसनीयता बहाल रहे।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x