Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

सहकारी बैंकों के लिए UIDAI ने लॉन्च किया आधार आधारित प्रमाणीकरण ढांचा

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सहकारी बैंकों के लिए नया आधार-आधारित प्रमाणीकरण ढांचा लॉन्च किया है। इस पहल के तहत 34 राज्य सहकारी बैंक और 352 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सीधे आधार आधारित सेवाओं से जुड़ेंगे। इससे ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं आसान, सुरक्षित और सुलभ होंगी तथा वित्तीय समावेशन को नई दिशा मिलेगी।

Published: 12:48pm, 22 Aug 2025

सहकारी क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सहकारी बैंकों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया नया आधार-आधारित प्रमाणीकरण ढांचा शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य देशभर में वित्तीय समावेशन को और सुदृढ़ करना, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करना तथा सहकारी समितियों की भूमिका को मजबूत बनाना है।

इस नए ढांचे के लागू होने के बाद देशभर के 34 राज्य सहकारी बैंक (SCBs) और 352 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (DCCBs) सीधे आधार पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़ जाएंगे। यानी कुल मिलाकर 380 से अधिक सहकारी बैंक अब आधार-आधारित प्रमाणीकरण और eKYC सेवाओं का लाभ उठाएंगे।

ग्राहकों को मिलेगी बड़ी सुविधा

ग्रामीण और छोटे कस्बों में रहने वाले आम नागरिकों को अक्सर खाता खोलने या डिजिटल लेन-देन करने में कई तरह की दिक्कतें आती थीं। अब इस नई व्यवस्था से ग्राहक आसान बायोमेट्रिक ई-केवाईसी और चेहरे के प्रमाणीकरण के जरिए खाता खोल सकेंगे। साथ ही सरकारी सब्सिडी और लाभ सीधे उनके खाते में जमा होंगे, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और पारदर्शिता बढ़ेगी।

तकनीकी बोझ में कमी

नए नियमों के अनुसार, Authentication User Agency (AUA) और eKYC User Agency (KUA) के रूप में केवल राज्य सहकारी बैंकों को ही रजिस्टर किया जाएगा। जिला सहकारी बैंकों को अलग आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की जरूरत नहीं होगी। वे अपने राज्य सहकारी बैंकों के आईटी सिस्टम का उपयोग करके आधार आधारित सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। इस कदम से न केवल लागत में बचत होगी, बल्कि पूरे सिस्टम को और सरल एवं तेज़ बनाया जा सकेगा।

यह कदम भारत में वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को मजबूती प्रदान करेगा। अब गांव-गांव तक डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं पहुंच सकेंगी। साथ ही आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) और आधार भुगतान ब्रिज के जरिये निर्बाध और सुरक्षित डिजिटल लेन-देन संभव होगा।

व्यापक परामर्श के बाद तैयार हुई योजना

इस ऐतिहासिक पहल को सहकारिता मंत्रालय, नाबार्ड (NABARD), भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और विभिन्न सहकारी क्षेत्र के हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है। इसे अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर लागू किया गया है ताकि सहकारी बैंकों की भूमिका और मजबूत की जा सके।

देश की जनता के लिए बड़ा बदलाव

इस प्रणाली के बाद सहकारी बैंक आम लोगों के अधिक करीब पहुंचेंगे। चाहे खाता खोलना हो, डिजिटल लेन-देन करना हो या सरकारी योजनाओं का लाभ पाना हो—ग्रामीण जनता अब किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रियात्मक जटिलताओं से मुक्त हो जाएगी। यह फ्रेमवर्क सहकारी बैंकों को नई ताकत देगा और वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को हासिल करने में सहायक बनेगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x