Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

ट्रंप ने भारत से आयात पर लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ, भारत सरकार ने दी ये प्रतिक्रिया

ट्रंप की यह नीति जहां अमेरिकी हितों को प्राथमिकता देने का दावा करती है, वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि इससे वैश्विक बाजार में कीमतें बढ़ सकती हैं और अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधों में तनाव पैदा हो सकता है।

Published: 11:03am, 03 Apr 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर भारत सहित सभी व्यापारिक साझेदारों से आयात पर 10% से 50% तक अतिरिक्त यथामूल्य शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह 10% का आधारभूत शुल्क 5 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा, जबकि देश-विशिष्ट अतिरिक्त शुल्क 9 अप्रैल 2025 से लागू होगा। भारत पर 27% अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है।

अमेरिका की तरफ से लगाए इस टैरिफ पर भारत सरकार का आधिकारिक बयान आ गया है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने ट्रंप की इस घोषणा के प्रभावों की गहन जांच शुरू कर दी है। मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि वाणिज्य विभाग अमेरिकी राष्ट्रपति के हालिया फैसलों की गहराई से जांच कर रहा है। ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को सामने रखते हुए, विभाग सभी हितधारकों के साथ चर्चा में जुटा है। इसमें भारतीय उद्योगों और निर्यातकों से भी राय ली जा रही है। नए टैरिफ के प्रभावों को समझने और मौजूदा स्थिति का विश्लेषण करने का काम जारी है।

मंत्रालय के मुताबिक़, वाणिज्य विभाग इस बात पर भी नजर रख रहा है कि अमेरिका की बदली हुई व्यापार नीति से भारत के लिए कौन से नए मौके पैदा हो सकते हैं। विभाग का मानना है कि सही रणनीति से भारत इस स्थिति का लाभ उठा सकता है। भारत इस चुनौती को अवसर में बदलने के लिए विभिन्न संभावनाओं पर विचार कर रहा है, जिसमें व्यापारिक विविधीकरण और आपूर्ति श्रृंखला के एकीकरण पर जोर दिया जा रहा है।

भारत और अमेरिका का ‘मिशन 500’

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को मजबूत करने के लिए 13 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मिशन 500’ की घोषणा की थी। इस मिशन का लक्ष्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर करना है।

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, दोनों देशों की व्यापारिक टीमें बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के शीघ्र समापन पर चर्चा कर रही हैं। वार्ता में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने, निवेश को बढ़ावा देने और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को सुविधाजनक बनाने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी

भारत अमेरिका के साथ अपनी वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को विशेष महत्व देता है। दोनों देश व्यापार, सैन्य सहयोग और तकनीकी विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत और अमेरिका 21वीं सदी के लिए ‘सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को उत्प्रेरित करने’ (कॉम्पैक्ट) को लागू करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

सरकार का लक्ष्य है कि यह व्यापारिक संबंध आपसी समृद्धि का आधार बने और दोनों देशों के नागरिकों के लिए लाभकारी साबित हो। भारतीय उद्योग और निर्यातकों के लिए यह समय सतर्कता और रणनीतिक कदम उठाने का है, ताकि व्यापार पर संभावित प्रभावों को कम किया जा सके और नए अवसरों का लाभ उठाया जा सके।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x