Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Trump Tariffs: अमेरिका ने चीन पर लगाया 125% टैरिफ, भारत को टैरिफ में 90 दिन की छूट

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ" पर पोस्ट करते हुए लिखा, “चीन ने वैश्विक बाजारों के प्रति सम्मान नहीं दिखाया, इसलिए अब उस पर लगाए गए 104 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 125 प्रतिशत किया जा रहा है।”

ट्रंप का यह फैसला भारत के लिए एक अहम कूटनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि हाल के वर्षों में वे भारत पर उच्च टैरिफ लागू करने की चेतावनी देते रहे हैं।


Published: 14:57pm, 10 Apr 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान ने पिछले कुछ दिनों से वैश्विक बाजारों में हलचल मचा रखी थी। हर देश अपनी रणनीति बनाने में जुटा था, लेकिन बुधवार, 9 अप्रैल 2025 को ट्रंप ने एक नई घोषणा कर दुनिया को चौंका दिया। इस बार उन्होंने चीन को छोड़कर 75 से ज्यादा देशों को बड़ी राहत दी, जिसमें भारत भी शामिल है। साथ ही, चीन पर टैरिफ का हथौड़ा चलाते हुए आयात शुल्क को तत्काल प्रभाव से 125% तक बढ़ा दिया। यह कदम वैश्विक व्यापार को अमेरिका बनाम चीन की जंग में बदलता दिख रहा है।

ट्रंप ने 90 दिनों के लिए भारत सहित 75 देशों को टैरिफ में छूट दी है। अब भारत पर पहले तय 26% टैरिफ लागू नहीं होगा, बल्कि केवल 10% का बेसलाइन रेसिप्रोकल टैरिफ ही प्रभावी रहेगा। यह भारत की कूटनीतिक चतुराई का नतीजा है, जिसने ट्रंप के सख्त रुख को नरम करने में सफलता हासिल की। दूसरी ओर, चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ की जंग तेज हो गई है।

इसकी शुरुआत 2 अप्रैल को हुई, जब अमेरिका ने चीन पर 34% टैरिफ लगाया। जवाब में चीन ने भी 34% टैरिफ अमेरिकी सामानों पर ठोक दिया। इससे भड़के ट्रंप ने 9 अप्रैल की डेडलाइन दी कि चीन अपना जवाबी टैरिफ हटाए, लेकिन चीन नहीं माना। नतीजा? अमेरिका ने 50% टैरिफ और लगा दिया। चीन भी पीछे नहीं हटा और उसने भी 50% अतिरिक्त टैरिफ अमेरिका पर जड़ दिया। अब ट्रंप ने अपने ताजा कदम में चीन पर टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, “चीन ने विश्व बाजारों के प्रति सम्मान नहीं दिखाया, इसलिए मैं अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए टैरिफ को 125% कर रहा हूँ, जो तुरंत लागू होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीद है कि चीन जल्द समझेगा कि अमेरिका और अन्य देशों को ठगना अब संभव नहीं। वहीं, भारत ने इस संकट में सूझबूझ दिखाई। जहां पहले ट्रंप बार-बार भारत का नाम लेकर टैरिफ की धमकी दे रहे थे, वहीं अब 90 दिनों की राहत देकर उन्होंने नरम रुख अपनाया है। यह भारत की कूटनीति की बड़ी जीत मानी जा रही है।

यह जंग अब सिर्फ अमेरिका और चीन तक सिमटती दिख रही है। एक तरफ चीन जवाबी कार्रवाई में लगा है, तो दूसरी तरफ भारत जैसे देश शांतिपूर्ण रास्ते से अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं। ट्रंप का यह फैसला वैश्विक व्यापार के लिए एक नया मोड़ लेकर आया है, जिसमें भारत ने अपनी चाल से बाजी मारी है। अगले 90 दिन भारत के लिए अहम होंगे, क्योंकि इस दौरान अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्तों को और मजबूत करने का मौका मिलेगा।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x