भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (TRIFED) ने लोकप्रिय चाय की कंपनी टी ट्रंक (Tea Trunk) के साथ MOU साइन किया है। 17 फरवरी को हुए इस MOU में जनजातीय (Tribals) उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए सहमति बनी है। मुख्यधारा के खुदरा बाजार में जनजातीय उत्पादों (Tribal Products) की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बहुत बड़ा ग्राहक आधार बनाएगा।
TRIFED और Tea Trunk के बीच हुए इस समझौते से जनजातीय अर्थव्यवस्था (Tribal Economy) मजबूत होगी। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम ‘आदि महोत्सव’ के दौरान केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके और ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक श्री आशीष चटर्जी की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
ट्राइफेड (Tribal Co-operative Marketing Federation of India) के महाप्रबंधक संदीप पहलवान और टी ट्रंक की संस्थापक और CEO स्निग्धा मनचंदा के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। इस समझौते का उद्देश्य टी ट्रंक की बाजार उपस्थिति का लाभ उठाकर और अपने मौजूदा ग्राहक आधार को उत्पादों की व्यापक पसंद प्रदान करके आदिवासी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने कहा कि TRIFED और Tea Trunk के बीच यह समझौता आदिवासी उत्पादकों के लिए सतत आर्थिक विकास सुनिश्चित करेगा और उन्हें कौशल विकास तथा क्षमता निर्माण का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इससे जनजातीय अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और जनजातीय समाज के लोगों के आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
क्या है TRIFED ?
ट्राइफेड भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत एक संगठन है, जो जनजातीय उत्पादों के विपणन विकास के माध्यम से जनजातीय समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए समर्पित है।
क्या है Tea Trunk ?
टी ट्रंक गोवा स्थित एक प्रीमियम चाय ब्रांड है जो भारतीय चाय की पत्तियों, मसालों, हस्तशिल्प आदि के अनूठे मिश्रण बेचता है। यह डिटॉक्स और पाचन, प्रतिरक्षा बढ़ाने, शांति और तनाव दूर करने, एंटी-एजिंग, वजन घटाने आदि जैसी असंख्य चाय पत्तियों का मिश्रण प्रदान करता है।