नाशिक में आयोजित महाराष्ट्र अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक्स फेडरेशन लिमिटेड (MUCBF) की वार्षिक आमसभा (AGM) में तिरुपति अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को 501 से 1000 करोड़ रुपये जमा श्रेणी में द्वितीय सर्वश्रेष्ठ बैंक के रूप में सम्मानित किया गया।
यह सम्मान बैंक की समाज के हर वर्ग की सेवा करने और ग्राहक-केंद्रित बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बैंक की ओर से यह पुरस्कार अध्यक्ष प्रेम ग्रोवर, उपाध्यक्ष रमेश बोरकुटे, निदेशक राजू लोहे और सीईओ श्री संजय बनर्जी ने ग्रहण किया।
बैंक के बोर्ड और प्रबंधन ने इस उपलब्धि के लिए संस्थापक दत्ताजी मेघे, समूह अध्यक्ष सागर मेघे (मेघे ग्रुप), ग्राहकों, हितधारकों, स्टाफ सदस्यों और सहयोगियों का निरंतर मार्गदर्शन, विश्वास और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


