Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

भारत- वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट अब दिल्ली में होगा

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम संशोधित कार्यक्रम के तहत अब मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर, 2025 से अहमदाबाद में खेलेगी। वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत का दूसरा टेस्ट पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक कोलकाता में खेला जाने वाला था लेकिन अब यह टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को स्थानांतरित कर दिया गया है।

Published: 09:00am, 10 Jun 2025

  • कोलकाता करेगा भारत व द.अफ्रीका में पहले टेस्ट की मेजबानी
  • द.अफ्रीका पुरुष टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट, तीन ODI व 4 टी-20 मैच खेलगी

टीम इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू सीजन के मैचों के नए संशोधित कार्यक्रम की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को घोषणा की। भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम अपने घर में मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के खिलाफ तीनों फॉर्मेट यानी दो टेस्ट मैच, तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच और चार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेगी।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम संशोधित कार्यक्रम के तहत अब मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर, 2025 से अहमदाबाद में खेलेगी। वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत का दूसरा टेस्ट पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक कोलकाता में खेला जाने वाला था लेकिन अब यह टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके बजाय कोलकाता अब मेहमान दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 14 से 19 नवंबर,2025 तक दिल्ली में खेले जाने वाले पहले टेस्ट की अब मेजबानी करेगा।

भारत में होने वाली महिला टी 20 विश्व कप के चलते एमए चिदाम्बरम स्टेडियम की आउटफील्ड और पिच के नवीनीकरण के चलते चेन्नई अब भारत और मेहमान ऑस्ट्रेलिया की सीनियर महिला क्रिकेट टीम के बीच वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज की मेजबानी नही करेगी। चेन्नई में खेले जाने वाली तीन वन डे महिला अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के शुरू के दो मैच अब चेन्नई से न्यू पीसीए स्टेडियम न्यू चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दिए गए हैं, जबकि तीसरा व अंतिम वन डे अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में होगा।

मेहमान साउथ अफ्रीका ए पुरुष टीम, इंडिया ए से दो चार दिवसीय मैच और तीन वन डे मैच खेलेगी, जो 30 अक्टूबर, 2025 से शुरू होंगे। वहीं दो दोनों टीमों के बीच चार दिवसीय मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) , बेंगलुरू में , तीन वन डे मैच अब एम ए चिन्नास्वामी स्टेडियम से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट स्थांतरित कर दिए गए हैं।

मेहमान ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का भारत दौरा 2025 :

14 सितंबर, पहला ODI, 17 सितंबर व दूसरा ODI, न्यू चंडीगढ़,  20 सितंबर, तीसरा ODI दिल्ली (सभी मैच दोपहर डेढ़ बजे से)

ऑस्ट्रेलिया ए पुरुष टीम का भारत दौरा 2025 :

– पहला चार दिवसीय मैच 16 से 19 सितंबर, दूसरा चार दिवसीय मैच 23 से 26 सितंबर( लखनउ में)

– 30 सितंबर पहला ODI, 3 अक्टूबर दूसरा ODI, 5 अक्टूबर तीसरा व अंतिम ODI (तीनों मैच कानपुर में)

वेस्ट इंडीज पुरुष क्रिकेट टीम का दो टेस्ट का भारत दौरा

– पहला टेस्ट: 2 से 6 अक्टूबर, अहमदाबाद, दूसरा टेस्ट :10 से 14 अक्टूबर, नई दिल्ली

– साउथ अफ्रीका ए टीम का भारत दौरा, 2025 :

– पहला चार दिवसीय मैच: 30 अक्टूबर से 2 नवंबर, दूसरा चार दिवसीय मैच 6 से 9 नवंबर (दोनों मैच बीसीसीआई, सोओई, बेंगलुरू)

– तीन वन डे मैचों की सीरीज : 13 नवंबर पहला ODI, 16 नवंबर दूसरा ODI, 19 नवंबर तीसरा व आखिरी ODI (तीनों मैच राजकोट)

दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम भारत दौरा, 2025 :

दो टेस्ट मैचों की सीरीज

– पहला टेस्ट: 14 से 18 नवंबर, कोलकाता

– दूसरा व आखिरी टेस्ट 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी

तीन ODI मैचों की सीरीज

– 30 नवंबर: पहला ODI, रांची

– 3 दिसंबर: दूसरा ODI ,रायपुर

– 6 दिसंबर: तीसरा व अंतिम ODI, विशाखापट्टनम

चार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की सीरीज

– 9 दिसंबर: पहला टी 20, कटक

– 11 दिसंबर: दूसरा टी 20, न्यू चंडीगढ़

– 14 दिसंबर, तीसरा टी 20,  धर्मशाला

– 17 दिसंबर: चौथा व अतिम टी 20, लखनऊ

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x