अमूल ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के साथ अपनी साझेदारी को चौथे लगातार वर्ष के लिए नवीनीकृत किया है। इसके साथ ही अमूल 2026 फ़ुटबॉल विश्व कप अवधि के दौरान भी अर्जेंटीना टीम का आधिकारिक रीजनल स्पॉन्सर बना रहेगा।
अर्जेंटीना टीम का यह दर्जा हासिल करने वाली अमूल पहली भारतीय कंपनी है। साझेदारी के तहत अमूल भारत में विशेष उत्पादों और फैन मर्चेंडाइज़ की एक नई श्रृंखला लॉन्च करेगी।
AFA के अध्यक्ष क्लाउडियो तापिया ने कहा कि यह निरंतर सहयोग भारत में अर्जेंटीना टीम के बढ़ते प्रशंसक आधार को दर्शाता है।
GCMMF के प्रबंध निदेशक जयन मेहता ने कहा कि यह साझेदारी दोनों देशों के बीच साझा जुनून और ऊर्जा का उत्सव है। उन्होंने कहा कि अमूल तीन बार की विश्व कप चैंपियन टीम का समर्थन करने पर गर्व महसूस करता है।


