Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

इंडियन नेवी नेहरू सीनियर पुरुष हॉकी फाइनल में रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड से भिड़ेगी

इस साल की उपविजेता इंडियन नेवी ने पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) को सोमवार को यहां शिवाजी स्टेडियम में 3-1  से हराकर एसएनबीपी 61 वें नेहरू सीनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान पा लिया

स्कीमर पवन राजभर के बेहतरीन खेल की बदौलत मुरुगप्पा गोल्ड कप और सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की इस साल की उपविजेता इंडियन नेवी ने पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) को सोमवार को यहां शिवाजी स्टेडियम में 3-1  से हराकर एसएनबीपी 61 वें नेहरू सीनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान पा लिया। विजेता इंडियन नेवी के लिए कुलदीप,सुशील धनवाड़ और के सेल्वाराज ने एक एक गोल किया। पराजित पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड के लिए इकलौता गोल डिप्सन तिर्की ने किया।

इंडियन नेवी की टीम फाइनल में रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) से भिड़ेगी। गुरसाहिबजीत सिंह, प्रताप लाकरा और रवि के एक एक गोल से रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड ने सेमीफाइनल में इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) कसे 3-0 से हराया।

कुलदीप ने 17 वें मिनट मे गोल कर इंडियन नेवी का पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड के खिलाफ सेमीफाइनल में खाता खोला। सुशील धनवाड़ ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर इंडियन नेवी को 2-0 से आगे कर दिया। राजभर और अजिंक्य के बढ़िया अभियान पर डी सेल्वाराज ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में बढ़िया मैदानी गोल कर इंडियन नेवी की बढ़त 3-0 कर दी। आखिरी मिनट में पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गुरजिंदर ने खुद गेंद को फ्लिक करने की बजाय डिप्सन तिर्की की ओर सरकाया और उन्होंने गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x