देश की आर्थिक दिशा तय करने वाला केंद्रीय बजट 2026 1 फ़रवरी को संसद में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौंवी बार संसद में बजट पेश कर इतिहास रचेंगी।
यह बजट कई मायनों में खास होगा, क्योंकि पहली बार बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा। बजट को लेकर देशभर में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
बजट भाषण का लाइव प्रसारण “युवा सहकार” के सोशल मीडिया हैंडलों पर किया जाएगा। दर्शक युवा सहकार के यूट्यूब, फेसबुक और एक्स (ट्विटर) प्लेटफॉर्म के माध्यम से बजट को सीधे देख सकेंगे।
सहकारिता क्षेत्र, युवाओं के रोजगार, किसानों के कल्याण और मध्यम वर्ग को राहत देने वाले प्रावधानों पर इस बजट में विशेष फोकस रहने की उम्मीद है।


