Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भाजपा ने महाराष्ट्र में निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी को बनाया पर्यवेक्षक, 4 दिसंबर को होगी पार्टी विधायक दल की बैठक

भले ही राज्य में अभी CM के नाम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन ये लगभग तय माना जा रहा है कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से ही बनेगा।

Published: 11:40am, 02 Dec 2024

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर रस्साकसी तेज होती जा रही है। चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह बाद भी ये तय नहीं हो पाया है लेकिन महाविजय हासिल करने वाला महायुति गठबंधन किसे मुख्यमंत्री बनाएगा। इस बीच 132 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी ने सरकार गठन की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

4 दिसंबर को महाराष्ट्र भाजपा के विधायक दल की बैठक होगी। इसी बैठक में महाराष्ट्र के नए CM के नाम पर मुहर लगेगी। भले ही राज्य में अभी CM के नाम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन ये लगभग तय माना जा रहा है कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से ही बनेगा। वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ की नाराजगी की खबरें भले आ रही हैं लेकिन स्वयं एकनाथ शिंदे प्रेस कांफ्रेसं कर ये घोषणा कर चुके हैं कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिसे भी सीएम बनाएंगे, शिवसेना उसका समर्थन करेगी. एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी कह चुके हैं कि नया मुख्यमंत्री भाजपा से ही बनेगा।

पिछले सात दिनों तक शिवसेना के हर रोज बदलते तेवरों के बीच बीजेपी ने विधायक दल की बैठक करने का फैसला किया है, जिसमें नए सीएम का ऐलान होगा। सीएम पद की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि अपुष्ट रूप से ये भी ख़बरें आ रही हैं कि भाजपा किसी नए नाम को आगे कर चौंका भी सकती है. हालांकि भाजपा के ज्यादातर नेताओं का समर्थन देवा भाऊ के नाम से विख्यात हुए देवेंद्र फडणवीस के प्रति ही देखा जा रहा है।

बीजेपी ने अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी, मगर सोमवार को महायुति की मीटिंग कैंसल होते ही पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया। मंत्रिमंडल के गठन में देरी से लगातार आलोचना की शिकार हो रही बीजेपी ने प्रेशर पॉलिटिक्स का दौर खत्म करने का मूड बना लिया है। अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी विधायकों से बात कर सीएम का ऐलान करेंगे। फिर राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

 

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x