पुणे स्थित महागणपती मल्टी-स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने अपने विस्तार और प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रविवार को पुणे जिले के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में स्थित नगर परिषद ससवाड में अपनी 25वीं शाखा का उद्घाटन किया।
सोसायटी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, ससवाड शाखा का उद्घाटन संस्थान की विकास यात्रा में एक गर्व का क्षण है। इस शाखा का औपचारिक उद्घाटन सोसायटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष विकास बेंगडे पाटील ने किया।
इस अवसर पर सह-संस्थापक एवं निदेशक नीलम बेंगडे पाटील, वीबीपी ग्रुप ऑफ कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर देशमुख तथा महागणपती मल्टी-स्टेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समाधान सन्नाके उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में संस्था के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


