देश के सबसे पुराने मल्टी-स्टेट शेड्यूल्ड बैंकों में से एक SVC Co-operative Bank ने अपने डिजिटल बैंकिंग ढांचे को मजबूत करते हुए नया और उन्नत प्लेटफॉर्म SVCNXT लॉन्च किया है। 118 साल पुराने बैंक ने कहा है कि यह अपग्रेड मोबाइल और नेटबैंकिंग को अधिक सुरक्षित, तेज और उपयोगकर्ता-हितैषी बनाएगा, जिससे ग्राहकों को बेहतर डिजिटल लेनदेन अनुभव मिलेगा।
नए प्लेटफॉर्म में Apple उपयोगकर्ताओं के लिए फेस रिकग्निशन आधारित बायोमेट्रिक लॉगिन उपलब्ध कराया गया है, जिससे पासवर्ड डाले बिना ही फिंगरप्रिंट या फेस आइडेंटिफिकेशन के जरिए अकाउंट एक्सेस किया जा सकेगा। इससे सुरक्षा के साथ-साथ लॉगिन प्रक्रिया भी पहले की तुलना में और तेज हो जाएगी।
ग्राहकों की सुविधा के लिए सेल्फ-ऑनबोर्डिंग फीचर को भी अपग्रेड किया गया है, जिसके माध्यम से नए और मौजूदा दोनों ग्राहक बिना किसी पेपरवर्क के तुरंत मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकेंगे। वहीं, Pay to Contacts फीचर के जरिए अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए सीधे फंड ट्रांसफर किया जा सकेगा, जिससे अकाउंट डिटेल्स भरने की झंझट खत्म हो जाएगी।
इसके अलावा, Reserve and Schedule Funds टूल ग्राहकों को भविष्य के भुगतान स्वचालित करने और फंड पहले से रिजर्व करने की सुविधा देता है। Manage Nominee फीचर के जरिए ग्राहक डिजिटल रूप से नामिनी जोड़ या अपडेट कर सकते हैं, जिसके लिए किसी शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
लॉन्च के अवसर पर चेयरमैन दुर्गेश चंदावरकर ने कहा कि एक सहकारी संस्था होने के नाते बैंक का लक्ष्य हमेशा ग्राहकों को सुरक्षित और सरल डिजिटल सुविधा देना है। मैनेजिंग डायरेक्टर रविंदर सिंह के अनुसार नए अपग्रेड बैंक की “इनोवेशन विद ट्रस्ट” की सोच को दर्शाते हैं और इनका उद्देश्य बैंकिंग को हर किसी के लिए और अधिक सुलभ बनाना है।
1906 में स्थापित SVC Bank आज 10 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में 203 शाखाओं, 220 एटीएम और 2,400 से अधिक कर्मचारियों के साथ काम कर रहा है। 31 मार्च 2025 तक बैंक का कुल कारोबार 39,353 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बैंक का शुद्ध लाभ 10.52% बढ़कर 241 करोड़ रुपये रहा, जबकि ग्रॉस NPA घटकर 1.96% और नेट NPA 0.25% पर आ गया। बैंक का PCR भी बढ़कर 87.54% हो गया है।
SVC Bank को हाल के वर्षों में कई सम्मान मिले हैं, जिनमें ऑल इंडिया UCB समिट 2025 का लीडर अवॉर्ड, कई FCBA अवॉर्ड, Banco Blue Ribbon 2024 और राष्ट्रीय सहकार सम्मान समारोह 2025 में मिली मान्यता शामिल है। बैंक को ET Now की Best Organisations to Work 2025 सूची में भी स्थान मिला है।
बैंक का कहना है कि SVCNXT उसके सहकारी मूल्यों और आधुनिक तकनीक आधारित बैंकिंग को साथ लाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।


