Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

शुभमन गिल को एशिया कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में जगह मुश्किल

सीनियर चयनकर्ता इस साल सूर्यकुमार यादव की अगुआई में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टी-20 टीम में किसी बड़े बदलाव के मूड में नहीं दिखते। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक दोहरा शतक और तीन शतक जड़ने के बावजूद शुभमन गिल को भारत की एशिया कप टीम में जगह मिलती नहीं दिख रही है।

भारत (India) के लिए अच्छी खबर है कि उसके नियमित टी20 क्रिकेट कप्तान सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) अब पूरी तरह फिट हैं। सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के मुख्य राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ता (Chief Selector) अजित आगरकर (Ajit Agarkar) मंगलवार को मुंबई में यूएई में 9 से 28 सितंबर तक होने वाले टी20 एशिया क्रिकेट कप (Asia Cup 2025) टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित करेंगे। चीफ कोच गंभीर (Gautam Gambhir) और मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर को भारतीय टीम चुनने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है।

नौजवान कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले, साथ ही ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड से उसकी घर में पांच टेस्ट मैचों की सबसे रोमांचक सीरीज को दो-दो से ड्रॉ कराया। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इन चारों को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिलेगी?

यशस्वी जायसवाल बीते साल वेस्ट इंडीज में आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। भारत ने इस साल कुल पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उसका अगला आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप फरवरी में खेलना है। एशिया कप फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, 2 सितंबर से भारत अहमदाबाद में मेहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलना है।

दिलचस्प बात यह है कि भारत क्रिकेट के तीनों अलग-अलग प्रारूपों  टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए अलग-अलग कप्तान और लगभग अलग-अलग टीमों की पेशकश करता है। ऐसे में राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ताओं के लिए तीनों प्रारूपों की टीमों के बीच संतुलन बनाना बड़ी चुनौती है। भारत ने पिछले साल टी20 क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। चीफ कोच गौतम गंभीर ने इसके बाद टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी पसंद की एक अलग टीम बनानी भी शुरू कर दी है।

वास्तव में, गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने अपने 15 में से 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं। ऐसे में चयनकर्ता चीफ कोच गंभीर की पसंदीदा टीम घोषित करेंगे।

कप्तान सूर्य कुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, और इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दमदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा व संजू सैमसन की सलामी जोड़ी, बाएं हाथ के तिलक वर्मा और लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के रूप में नौ खिलाड़ियों का एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना तय है।

सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ता सूर्य कुमार यादव की अगुआई वाली इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम में किसी बड़े बदलाव का मूड नहीं दिखता। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक दोहरा शतक और तीन शतक लगाने वाले कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप में स्थान मिलता नहीं दिख रहा है। ज्यादातर क्रिकेट समीक्षक मानते हैं कि अगला टी20 विश्व कप अगले साल होना है और तब उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, एशिया कप के तुरंत बाद भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसलिए बेहतर होगा कि शुभमन गिल टेस्ट सीरीज पर अपना ध्यान दें।

2025 की आईपीएल में शुभमन गिल (कुल 650 रन) गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (759 रन), सूर्य कुमार यादव (717 रन), और आरसीबी के विराट कोहली (657 रन) के बाद चौथे नंबर पर थे, जबकि श्रेयस अय्यर (604 रन) पांचवें और यशस्वी जायसवाल (559 रन) छठे स्थान पर रहे।

शुभमन गिल को टीम में शामिल करने के लिए तिलक वर्मा को टीम से बाहर करना होगा, जो उनके लिए अन्याय होगा, और चयनकर्ता इसके लिए तैयार नहीं दिखते।

हालांकि, बतौर तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर के तौर पर अभिषेक शर्मा को उनकी पिछली आईपीएल में आरसीबी को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने के कारण एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज तिलक वर्मा की बजाय कई समीक्षक श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने की पैरवी कर रहे हैं। इसके लिए एक शर्त यह भी है कि वह रिंकू सिंह को टीम से बाहर करेंगे। भारत की समस्या यह है कि आठवें नंबर पर ऐसा गेंदबाज नहीं है जो निचले क्रम में आकर चौके-छक्के लगा सके। इसलिए चयनकर्ता रिंकू सिह को बाहर रखते हुए श्रेयस अय्यर और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को एशिया कप के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम में एक चौंकाने वाला नाम लेग स्पिनर विपराज निगम का भी हो सकता है। वाशिंगटन सुंदर भी भारतीय टीम में जगह पा सकते हैं।

भारत के लिए टी20 क्रिकेट में, टी20 विश्व कप के बाद सबसे सफल तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं जिन्होंने 20 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को फिट बताया है और उनका एशिया कप के लिए चयन तय माना जा रहा है, हालांकि उन्होंने 2024 के टी20 विश्व कप के बाद भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। भारत के तीन तेज गेंदबाजों में अर्शदीप, बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल होंगे।

यूएई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार हो सकती है। इसलिए टीम दो लेग स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, व चौथे स्पिनर के रूप में वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर सकती है। नीतिश कुमार रेड्डी चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शिवम दुबे भी एशिया कप के लिए टीम में जगह बनाए रख सकते हैं।

एशिया कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम:

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा(विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा,शिवम दुबे व श्रेयस अय्यर।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x