भारत ने सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में बीते हफ्ते पाकिस्तान पर ग्रुप मैच में सात विकेट से जीत के बाद, उसे दुबई में टी20 एशिया कप क्रिकेट में रविवार रात सुपर 4 मैच में छह विकेट से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी। अपनी टीम की चिर प्रतिद्वंद्वी पर एक हफ्ते बाद लगातार दूसरी जीत के बाद भारत के कप्तान सूर्य कुमार ने इस धारणा को खारिज कर दिया कि उनकी टीम और पाकिस्तान के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता है। भारत ने रविवार को पाकिस्तान पर लगातार सातवीं जीत दर्ज की।
सूर्य कुमार से जब भारत की जीत के बाद पूछा गया कि क्या पाकिस्तान ने रविवार अपने खेल का स्तर कुछ ऊँचा उठाया तो उन्होंने कहा, “मैं इस सवाल के जवाब में एक बात कहना चाहूंगा। मेरा मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को प्रतिद्वंद्विता कहना बंद करें। मानक और प्रतिद्वंद्विता समान है। यदि दो टीमें 15-20 मैच खेलती हैं और तब यदि दोनों में से एक टीम ने 7 या 8 में से 7 मैच जीते हों तो फिर आप इसे प्रतिद्वंद्विता कह सकते हैं। यहां तो स्कोर 13-1 जैसा है।”
भारतीय कप्तान ने कहा कि सच तो यह है कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला ही नहीं है। शुभमन गिल और अभिषेक की जोड़ी आग और बर्फ का संयोजन है और एक-दूसरे के साथ खूब कदमताल करते हैं, और इन दोनों को बल्लेबाजी करते देखना वास्तव में मजेदार है। पाकिस्तान के लक्ष्य का पीछा करने के लिए किसी को तो 10-12 ओवर तक बल्लेबाजी करनी थी।
जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्य से पूछा कि क्यों भारत और पाकिस्तान के बीच मानकों में अंतर बढ़ गया तो उन्होंने कहा, “सर, मैं बहुत विनम्रता से कहना चाहूंगा कि हमें भारत बनाम पाकिस्तान मैचों को प्रतिद्वंद्विता कहना बंद कर देना चाहिए।”
सूर्य कुमार ने मैच के निर्णायक मोड़ के बारे में कहा, “मेरे मुताबिक मैच का निर्णायक मोड़ तब आया जब पाकिस्तान बल्लेबाजी कर रहा था और ड्रिंक ब्रेक हुआ। इसके बाद हमारे खिलाड़ियों की शारीरिक भाषा ही बदल गई। आप हमेशा से देखते हैं कि पॉवरप्ले के बाद खेल की तस्वीर बदलती है। पर रविवार को शुरू के दस ओवर के बाद मैच की तस्वीर तब बदल गई जब हमारे गेंदबाजों ने अपनी लाइन लेंथ बदली और यह समझा कि मैच की मांग क्या है। तब हमारे खिलाड़ी जोश और जज्बे से खेले।
इस दौरान हमारे स्पिनरों ने बढ़िया गेंदबाजी की। मेरे मुताबिक शिवम दुबे का स्पैल मैच का निर्णायक मोड़ था। शिवम दुबे रोबोट नहीं हैं, और उनका भी कोई दिन अच्छा नहीं रह सकता, लेकिन उन्होंने जिस तरह वापसी की वह शानदार है। शिवम दुबे ने हमें मुश्किल स्थिति से निकाल कर वाकई बढ़िया स्थिति में पहुंचाया।”
अब तक 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज शिवम दुबे ने पहली बार अपने कोटे के पूरे चार ओवर फेंके और पाकिस्तान के सैम अयूब और साहिबजादा फरहान के विकेट चटकाए। अयूब का विकेट अहम था क्योंकि इससे उनकी फरहान के साथ 72 रन की दूसरे विकेट की भागीदारी टूट गई। शिवम दुबे पारी के 15वें ओवर में पाकिस्तान के लिए अर्द्धशतक जड़ने वाले साहिबजादा फरहान को आउट किया।
भारत के कप्तान सूर्य ने कहा, “मेरा मानना है कि शिवम दुबे अभ्यास सत्र में अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे हैं। रविवार को शिवम दुबे को अपने पूरे चार ओवर फेंकने का मौका मिला और उससे वह वाकई खुश थे। शिवम ने जिस तरह बढ़िया गेंदबाजी की उससे साफ है कि उनकी योजना एकदम साफ थी। मैंने शिवम दुबे के खिलाफ नेट में बल्लेबाजी की। शिवम ने नेट्स में सभी प्रमुख बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। कई बार शिवम ने नई गेंद से भी गेंदबाजी की और उनकी तैयारी हमेशा एकदम सटीक रही। जब भी शिवम दुबे को मौका मिला वह गेंद से कमाल दिखाने को तैयार रहे। शिवम भारतीय टीम के लिए गेंद से कुछ कर दिखाने को तैयार हैं।”
सूर्य कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच के बारे में कहा, “मेरा मानना है कि हमने पाकिस्तान से सातवें से 15वें ओवर में बेहतर क्रिकेट खेली। हमने बेहतर गेंदबाजी की। जहां तक पाकिस्तान के खिलाफ छूटे कैचों की बात है तो यह खेल का हिस्सा है। अच्छा हुआ कि ये बात शुरू के मैचों में ही हो गई क्योंकि हमें आगे अहम मैच खेलने हैं। मैंने टॉस जीतकर इसलिए पहले फील्डिंग करने का फैसला किया क्योंकि मेरा मानना था कि पिच पूरे 40 ओवर में एक जैसी ही रहने वाली थी।”
भारत ने पॉवरप्ले में हमसे मैच छीन लिया : आगा
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा, “भारत ने पॉवरप्ले में हमसे मैच छीन लिया। शुरू के 10 ओवर में 91 रन बनाने के बाद हम 15 रन और बना सकते थे। 171 रन एक अच्छा स्कोर था। रउफ और फहीम ने बढ़िया गेंदबाजी की। अब हमारी निगाहें श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मैच पर लगी हैं।”