सूरत-तापी जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (सुमुल डेयरी) ने वर्ष 2024-25 के दौरान वृक्षारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अमूल (GCMMF) के सभी संघों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
सुमुल डेयरी ने इस अवधि में 10.95 लाख से अधिक पौधे लगाए। यह पुरस्कार अमूल के चेयरमैन अशोक चौधरी और प्रबंध निदेशक जयेन मेहता द्वारा सुमुल डेयरी के प्रबंध निदेशक सीए अरुण पुरोहित को प्रदान किया गया।
सुमुल की डेयरी सहकारी समितियों और दुग्ध उत्पादकों की सामूहिक भागीदारी ने इस उपलब्धि को संभव बनाया। यह पहल “हरित और स्वच्छ गुजरात” के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो अमूल के सतत और समावेशी विकास के मिशन के अनुरूप है।


