Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

ऑर्नामेंटल फिश फार्मिंग: कम लागत में ज्यादा मुनाफे का व्यवसाय, 25 लाख तक की सब्सिडी

भारत सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के अंतर्गत युवाओं को कम लागत में रंगीन मछली पालन शुरू करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिसमें 40-60 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध है। यह व्यवसाय न केवल ग्रामीण रोजगार सृजन करेगा, बल्कि किसानों की आय दोगुनी करने में सहायक होगा, साथ ही बाजार मांग को पूरा करते हुए आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेगा।

Published: 12:48pm, 18 Aug 2025

भारत के युवा खेती-बाड़ी में आधुनिक और नए आयाम खोज रहे हैं। इसी क्रम में रंगीन मछली पालन (ऑर्नामेंटल फिश फार्मिंग) एक तेजी से उभरता हुआ विकल्प बनकर सामने आया है। यह न केवल कम लागत में शुरू किया जा सकता है बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लगातार बढ़ती मांग इसे एक लाभकारी व्यवसाय भी बना रही है।

रंगीन मछली पालन की संभावना

ऑर्नामेंटल फिश फार्मिंग में रंग-बिरंगी सजावटी मछलियों का पालन किया जाता है। इन्हें तालाब, सीमेंट टैंकों और कांच के एक्वेरियम में पाला जा सकता है। वर्तमान में गोल्डफिश, टेट्रा, एंजेल फिश, जेबरा डानियो और डिस्कस जैसी नस्लें काफी लोकप्रिय हैं। भारत में लगभग 2,500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 60% मीठे पानी में रहती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, रंगीन मछलियों का वैश्विक बाजार 10 अरब डॉलर से अधिक का है और लगभग 10% सालाना की दर से बढ़ रहा है।

लागत और संभावित कमाई

छोटे स्तर पर ऑर्नामेंटल फिश यूनिट की शुरुआत लगभग 75,000 रुपये के निवेश से की जा सकती है। इसमें—

  • करीब 25,000 रुपये टैंक या एक्वेरियम निर्माण पर,

  • तथा 50,000 रुपये अन्य खर्चों जैसे खाद्य, औजार और प्रारंभिक स्टॉक पर।

रिपोर्ट के अनुसार, केवल मछलियों के प्रजनन और बिक्री से सालाना 50,000 रुपये तक का लाभ संभव है।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से लाभ

भारत सरकार इस आधुनिक व्यवसाय को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत प्रोत्साहन दे रही है। इसमें लाभार्थियों को विभिन्न स्तर की इकाइयों पर अनुदान (सब्सिडी) दिया जाता है—

  • बैकयार्ड यूनिट पर 3 लाख रुपये तक,

  • मध्यम यूनिट पर 8 लाख रुपये तक,

  • समाकलित केंद्र पर 25 लाख रुपये तक सहायता,

  • साथ ही मछली प्रजनन यूनिट पर 50% सब्सिडी।

कैसे शुरू करें रंगीन मछली पालन?

व्यवसाय शुरू करने से पहले मत्स्य विभाग से प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) लेना जरूरी है। प्रशिक्षण के बाद किसानों व युवाओं को पालन, प्रजनन और रोग प्रबंधन की जानकारी मिलती है।

इसके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा—

  • न्यूनतम 1000 वर्ग फुट जमीन,

  • सीमेंट टैंक और पानी की निरंतर आपूर्ति,

  • एक्वेरियम और प्रजनन योग्य मछलियां,

  • दवाइयां, मछली पकड़ने के जाल,

  • पैकिंग हेतु प्लास्टिक बैग और ऑक्सीजन सिलेंडर,

  • बिजली के लिए जनरेटर,

  • बड़े पैमाने पर पालन हेतु 1–5 एकड़ भूमि।

आहार और देखभाल

मछलियों को लंबे समय तक स्वस्थ और आकर्षक बनाए रखने के लिए संतुलित आहार व स्वच्छ वातावरण जरूरी है।

  • आहार में मूंगफली की खल, सोयाबीन की खल, चावल का भूसा और झींगा मछली का सिर शामिल किया जा सकता है।

  • घरेलू स्तर पर पैलेट फीड तैयार कर लागत कम की जा सकती है।

  • नियमित टैंक की सफाई, उचित तापमान और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होती है।

स्वरोजगार और आर्थिक मजबूती का जरिया

युवा और किसान वर्ग के लिए यह कम लागत, कम जोखिम और अधिक लाभ का व्यवसाय है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से मिलने वाले सहयोग ने इसे और भी आसान और सुलभ बना दिया है। यह न केवल आय का एक अतिरिक्त स्रोत है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों को भी मजबूत कर रहा है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x