Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

PMEGP Loan लेकर शुरू करें व्यवसाय, 35% तक मिलेगी सब्सिडी

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदन करके युवा ऋण प्राप्त कर सकते हैं जिसमें सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस तरह, ऋण का बोझ भी कम हो जाएगा और व्यवसाय आसानी से शुरू किया जा सकेगा।

इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है।


Published: 09:00am, 13 Feb 2025

अपना व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP Loan Scheme) शुरू की है। अगर आपके पास अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप PMEGP Loan के तहत व्यवसाय लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इससे आपको रोजगार (Employment) भी मिलेगा और आप दूसरों को रोजगार उपलब्ध भी करा पाएंगे।

इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत आपको 20 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा, जिसमें लागत का 25% से 35% आपको सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जाएगा। इस तरह, ऋण का बोझ भी कम हो जाएगा और व्यवसाय आसानी से शुरू किया जा सकेगा।

35% तक सब्सिडी

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमईजीपी ऋण) के तहत, लाभार्थी नागरिक को सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है जो अधिकतम 35% है। आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में 35% और शहरी क्षेत्रों में 25% सब्सिडी वितरण का प्रावधान है। इस तरह, आवेदन करने वाले युवा इस योजना से 20 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के ऋण पर सब्सिडी राशि प्राप्त कर सकते हैं।

पात्रता

  • भारतीय नागरिक पीएमईजीपी ऋण योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इसके लिए आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है।
  • 1860 के तहत पंजीकृत सोसायटी, स्वयं सहायता समूह, धर्मार्थ ट्रस्ट, सोसायटी उत्पादन, सहकारी सोसायटी व्यवसाय के मालिक और उद्यमी पीएमईजीपी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 8वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक या लोन संस्थान द्वारा आवश्यक अन्य दस्तावेज
  • उद्यमी विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

ऐसे करें आवेदन

  1. PMEGP लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp पर जाएं।
  2. अब इस वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाने के बाद “ऑनलाइन आवेदन” सेक्शन में दिए गए “पीएमईजीपी” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके सामने पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का पेज खुलेगा, यहां “आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसमें पूछे गए विवरण भरें।
  5. इसके बाद घोषणा फॉर्म पर टिक करें और “एप्लिकेशन डेटा सहेजें” पर क्लिक करें।
  6. ऐसा करने के बाद आवेदन पत्र जमा कर दें।
  7. आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसके जरिए आप आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकेंगे।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x