Trending News

 ऑपरेशन महादेव में मार गिराए पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकी, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में सुलेमान, अफगान और जिब्रान का किया खात्मा, गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में की घोषणा         ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा: सीजफायर पर विदेश मंत्री जयशंकर बोले- PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प में नहीं हुई कोई बात, अमेरिका के साथ ट्रेड पर नहीं हुई चर्चा, HM अमित शाह और PM मोदी देंगे जवाब         19 साल की दिव्या देशमुख बनीं शतरंज की वर्ल्ड चैम्पियन, कोनेरू हम्पी को हराकर रचा इतिहास          देवघर में दर्दनाक सड़क हादसा, कांवड़ियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 18 शिवभक्तों की मौत         जम्मू-कश्मीर: सेना ने ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान समेत 3 आतंकी ढेर किए, यासिर और अबू हमजा भी मारे गए, श्रीनगर के लिडवास में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी          ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते से आगामी पाँच वर्षों में 50 प्रतिशत बढ़ेगा भारत का कृषि निर्यात, सरकार निर्यात में काम करने वाले किसान उपादक संगठन (एफपीओ) का वितार करेगी, जिसमें किसानों की सहभागिता होगी         टीएसीएस इस वर्ष 2% कर्मचारियों की छंटनी करेगी, करीब 12000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी         चुनाव आयोग ने जारी किए बिहार SIR के पहले चरण के आंकड़े, राज्य में वोटर लिस्ट रिवीजन में 7.24 करोड़ मतदाता, 65 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक         आयुष्मान स्कूल मिशन देशभर में होगा लागू होगा, 26 करोड़ स्कूली बच्चों को फायदा, देशभर के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच       

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 8 श्रद्धालुओं की मौत

माँ मनसा देवी मंदिर हर की पौड़ी से करीब 3 किलोमीटर दूर बिल्व पर्वत पर स्थित है। मंदिर तक पहुँचने के लिए श्रद्धालु तीन मार्गों – सीढ़ी वाला रास्ता, सीमेंटेड रैंप और रोपवे – का उपयोग करते हैं। हादसे के वक्त श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सीढ़ियों वाले मार्ग पर मौजूद थी, जिसमें लगभग 800 सीढ़ियाँ हैं।

Published: 11:42am, 28 Jul 2025

हरिद्वार के प्रसिद्ध माँ मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 9:15 बजे हुआ, जब हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे।

माँ मनसा देवी मंदिर हर की पौड़ी से करीब 3 किलोमीटर दूर बिल्व पर्वत पर स्थित है। मंदिर तक पहुँचने के लिए श्रद्धालु तीन मार्गों – सीढ़ी वाला रास्ता, सीमेंटेड रैंप और रोपवे – का उपयोग करते हैं। हादसे के वक्त श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सीढ़ियों वाले मार्ग पर मौजूद थी, जिसमें लगभग 800 सीढ़ियाँ हैं।

घटना स्थल से करीब 100 मीटर पहले, भीड़ में कुछ लोग जल्दी पहुँचने की कोशिश में सुरक्षा दीवार पर चढ़ने लगे। इस हिस्से में दुकानों की भीड़ और तिरपाल लगे होने के कारण एक बिजली का तार टूट गया। इसी दौरान करंट फैलने की अफवाह फैल गई, जिससे अचानक भगदड़ मच गई।

एक चश्मदीद श्रद्धालु ने बताया कि मंदिर की केवल 25 सीढ़ियाँ ही बची थीं, जब यह अफरा-तफरी शुरू हुई। हालांकि हरिद्वार पुलिस ने बिजली के करंट से मौत की बात को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है। गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने हादसे का कारण “अत्यधिक भीड़” को बताया।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जानकारी दी कि कुल 35 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 8 की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बाकी का उपचार जारी है। मृतकों में 6 श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, 1 बिहार और 1 उत्तराखंड से थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रत्येक मृतक श्रद्धालु के परिवार को 2-2 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x