Trending News

 प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को लॉन्च करेंगे दलहन आत्मनिर्भरता मिशन, 2 करोड़ से अधिक किसान होंगे लाभान्वित         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, एमपी SIT ने रंगनाथन को चेन्नई से पकड़ा, सिरप पीने से अब तक 24 बच्चों की मौत         PM मोदी ने यशोभूमि में किया एशिया के सबसे बड़ा टेक इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन, 6G, AI सैटकॉम, क्वांटम कम्युनिकेशन और Cybersecurity आदि पर फोकस, 400 से ज्यादा कंपनियां, 7 हजार से ज्यादा ग्लोबल डेलीगेट्स और 150 से ज्यादा देशों से 1.50 लाख विजिटर्स शामिल         SIR पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा- चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में है SIR का मामला, उन्हें अपना काम करने दें, SIR की प्रक्रिया में अन्य राज्यों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट       

SSC ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के 7565 पदों पर आवेदन शुरू किए

आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 है, जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2025 है।

Published: 12:49pm, 23 Sep 2025

राजधानी में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (एक्जीक्यूटिव- पुरुष/महिला) के 7565 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 है, जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2025 है।

योग्यता व आयु सीमा:

  • 10+2 (इंटरमीडिएट) पास अनिवार्य।
  • पुरुष उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस (कार/मोटरसाइकिल) होना जरूरी।
  • आयु सीमा 18-25 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2000 से पहले एवं 1 जुलाई 2007 के बाद न हुआ हो।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अक्टूबर 2025
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 22 अक्टूबर 2025
  • फॉर्म करेक्शन: 29-31 अक्टूबर 2025
  • एग्जाम: दिसंबर 2025/जनवरी 2026

कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करके फॉर्म भरें, फीस जमा करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x