कर्नाटक स्थित श्री त्यागराजा सहकारी बैंक ने गुरुवार को एपीएस कॉलेज सभागार में आयोजित ऑल-इंडिया कोऑपरेटिव वीक के समापन समारोह के दौरान अपनी नई योजना ‘ऐसिरी समृद्धि’ की लॉन्चिंग की।
कार्यक्रम में लिडकर की प्रबंध निदेशक डॉ. के. एम. वसुंधरा ने योजना का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत वित्तीय रूप से मजबूत बना हुआ है, जिसका मुख्य कारण महिलाओं की सक्रिय आर्थिक भागीदारी है- चाहे वह घरेलू खरीदारी हो या बड़े स्तर के निवेश।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे विधायक रवि सुब्रमन्या ने कहा कि भारत की आर्थिक नींव को सुदृढ़ बनाने में सहकारी आंदोलन की बड़ी भूमिका है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी समितियों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में अहम योगदान दिया है, जबकि विश्व की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाएँ मंदी का सामना कर रही हैं।
बैंक के अध्यक्ष डॉ. एम. आर. वेंकटेश ने कहा कि सहकारी क्षेत्र युवाओं के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध कराता है। उन्होंने स्कूल पाठ्यक्रम में सहकारी शिक्षा शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि युवा पीढ़ी इस क्षेत्र की ओर आकर्षित हो सके।
कार्यक्रम में पत्रकार विनायक भट्ट, एपीएस शैक्षणिक संस्थान के सचिव ए. प्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


