Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

श्री त्यागराजा सहकारी बैंक ने की ‘ऐसिरी समृद्धि’ योजना की शुरुआत

इस अवसर पर उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत वित्तीय रूप से मजबूत बना हुआ है,

Published: 17:11pm, 21 Nov 2025

कर्नाटक स्थित श्री त्यागराजा सहकारी बैंक ने गुरुवार को एपीएस कॉलेज सभागार में आयोजित ऑल-इंडिया कोऑपरेटिव वीक के समापन समारोह के दौरान अपनी नई योजना ‘ऐसिरी समृद्धि’ की लॉन्चिंग की।

कार्यक्रम में लिडकर की प्रबंध निदेशक डॉ. के. एम. वसुंधरा ने योजना का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत वित्तीय रूप से मजबूत बना हुआ है, जिसका मुख्य कारण महिलाओं की सक्रिय आर्थिक भागीदारी है- चाहे वह घरेलू खरीदारी हो या बड़े स्तर के निवेश।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे विधायक रवि सुब्रमन्या ने कहा कि भारत की आर्थिक नींव को सुदृढ़ बनाने में सहकारी आंदोलन की बड़ी भूमिका है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी समितियों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में अहम योगदान दिया है, जबकि विश्व की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाएँ मंदी का सामना कर रही हैं।

बैंक के अध्यक्ष डॉ. एम. आर. वेंकटेश ने कहा कि सहकारी क्षेत्र युवाओं के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध कराता है। उन्होंने स्कूल पाठ्यक्रम में सहकारी शिक्षा शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि युवा पीढ़ी इस क्षेत्र की ओर आकर्षित हो सके।

कार्यक्रम में पत्रकार विनायक भट्ट, एपीएस शैक्षणिक संस्थान के सचिव ए. प्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x