Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

फसल बीमा योजना से जुड़ेंगे अधिक से अधिक किसान, 16 अगस्त से राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगी केंद्र सरकार

कृषि मंत्री ने बैंकों को किसानों की शिकायतों पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 2 लाख रुपये से कम के ऋण के लिए गारंटी मांगना या सिबिल स्कोर जैसी कागजी कार्रवाइयों में उलझाना अनुचित है। उन्होंने बैंकों को सख्त हिदायत दी कि किसानों और स्वयं सहायता समूहों को ऋण प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Published: 10:02am, 08 Aug 2025

केंद्र सरकार (Government Of India) ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का लाभ अधिक से अधिक किसानों (Farmers) तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। इसके लिए खरीफ सीजन के दौरान 16 अगस्त से 30 अगस्त तक इस योजना के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसान बीमा सुरक्षा कवच के अंतर्गत आ सकें। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को आयोजित एक वर्चुअल बैठक में देशभर के सार्वजनिक, निजी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के शीर्ष अधिकारियों एवं विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए ये निर्देश जारी किए हैं।

बैठक में मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups – SHGs) की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत वर्तमान में देशभर में 90.90 लाख SHG सक्रिय हैं, जिनसे 10 करोड़ से अधिक बहनें जुड़ी हुई हैं। इन समूहों को अब तक बैंकों द्वारा 11 लाख करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया है, जिसे कृषि मंत्री ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

उन्होंने ‘लखपति दीदी’ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अभी तक डेढ़ करोड़ बहनों को जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि केवल सामूहिक ऋण तक सीमित न रहें, बल्कि व्यक्तिगत ऋण की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी बताया कि SHG बहनों का NPA दर मात्र 0.7% है, जो उनकी ईमानदारी और समर्पण को दर्शाता है।

कृषि मंत्री ने बैंकों को चेताया कि किसानों को ऋण प्रक्रिया में अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने शिकायतों का हवाला देते हुए कहा कि कई बैंक 2 लाख रुपये से कम के ऋण पर भी गारंटी और सिबिल स्कोर की मांग करते हैं, जिससे किसानों को ऋण लेने में कठिनाई होती है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों और SHG महिलाओं को ऋण प्राप्त करने में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x