Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

सिक्किम स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने आयोजित की पहली SGM, यूपीआई सेवा शुरु की

बैठक के दौरान सिस्को बैंक ने अपने UPI सेवा का औपचारिक शुभारंभ भी किया, यह पहल राज्य में डिजिटल लेनदेन और कैशलेस बैंकिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है

Published: 16:24pm, 07 Nov 2025

सिक्किम स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (सिस्को बैंक) ने अपनी पहली विशेष आम सभा (SGM) का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन डुप पिंट्सो कालेन ने की। बैठक के दौरान सिस्को बैंक ने अपने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा का औपचारिक शुभारंभ भी किया।

इस विशेष आम सभा का मुख्य उद्देश्य था- सहकारिता रजिस्ट्रार, सिक्किम सरकार द्वारा सुझाए गए संशोधनों को चर्चा के बाद अपनाना। प्रस्तावित संशोधनों का लक्ष्य है बैंक में समान क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना और महिला एवं अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) वर्गों के लिए पांच वर्षीय रोटेशन नीति लागू करना, जिससे सभी जिलों में न्यायसंगत प्रतिनिधित्व मिल सके।

चेयरमैन कालेन ने अपने संबोधन में कहा कि ये संशोधन सिस्को बैंक की न्याय, समावेशिता और लोकतांत्रिक शासन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने बताया कि संशोधित उपविधियों को अब सिक्किम कोऑपरेटिव सोसाइटीज एक्ट, 1978 की धारा 31 के तहत अंतिम स्वीकृति हेतु रजिस्ट्रार को भेजा जाएगा।

बैठक के दौरान सिस्को बैंक ने अपने UPI सेवा का औपचारिक शुभारंभ भी किया। यह पहल राज्य में डिजिटल लेनदेन और कैशलेस बैंकिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस बैठक में बैंक के सलाहकार चैतन्य शर्मा, उपाध्यक्ष किशोर कुमार शर्मा और सहकारी समितियों के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (सहकारिता विभाग) सारदा रोका भी उपस्थित थे।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x