Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

गिल के शतक और जडेजा की फिरकी से भारत ने दूसरे टेस्ट में कसा शिकंजा

शुभमन गिल के नाबाद शतक और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्ट इंडीज पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली। भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की, जबकि वेस्ट इंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 140 रन बनाए हैं।

Published: 19:11pm, 11 Oct 2025

कप्तान शुभमन गिल के दसवें टेस्ट शतक और बाएं हाथ के अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के स्पिन के जाल में फंसाकर तीन विकेट चटकाने से भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट पर यहां अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला मैदान) में दूसरे दिन शनिवार को अपना मजबूत शिकंजा कस लिया। शुभमन गिल 196 गेंद खेलकर दो छक्कों और 16 चौकों की मदद से 129 रन बनाकर नाबाद रहे।

शुभमन गिल के अविजित शतक और नीतिश रेड्डी के साथ उनकी चौथे विकेट की 91 रन तथा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के साथ पांचवें विकेट की 102 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे दिन लंच के एक घंटे बाद अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी। शुभमन गिल ने अपना दसवां टेस्ट शतक 177 गेंद खेलकर एक छक्के और 13 चौकों की मदद से पूरा किया।

भारत की पहली पारी घोषित किए जाने से ठीक पहले ध्रुव जुरेल वेस्ट इंडीज के कप्तान ऑफ स्पिनर रॉस्टन चेज की गेंद को उड़ाने की कोशिश में नीची रहती गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 79 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाए। शुभमन गिल का बतौर कप्तान सात टेस्ट में यह पांचवां शतक था। वेस्ट इंडीज के लिए बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वरीकेन (3/98) सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि कप्तान रॉस्टन चेज ने 83 रन देकर जुरेल का विकेट लिया।

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (3/37) की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के सामने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तेज नारायण चंद्रपाल (34 रन, 67 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और एलिक एथानजे (41 रन, 84 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की दूसरी विकेट की 66 रन की साझेदारी के बावजूद वेस्ट इंडीज ने खेल के आखिरी सत्र में तीन विकेट गंवाकर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 140 रन बनाए। वेस्ट इंडीज को फॉलोऑन टालने के लिए अभी 179 रन और बनाने होंगे और उसके छह विकेट शेष हैं। वेस्ट इंडीज ने पहले टेस्ट से बेहतर बल्लेबाजी की लेकिन इसके बावजूद भारत ने दूसरे टेस्ट पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली। तब शे होप 46 गेंद खेलकर पांच चौकों की मदद से 31 रन और तेमिन इमलाक 31 गेंद खेलकर तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाकर क्रीज पर थे।

रवींद्र जडेजा ने वेस्ट इंडीज के शुरू के तीन विकेट चटकाए जबकि कप्तान रॉस्टन चेज का विकेट बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के हिस्से आया जिन्हें उनकी गेंद पर जडेजा ने लपका। कैंपबेल ने भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की पहली गेंद को स्वीप कर चौका लगाया और दूसरी गेंद को भी स्वीप करने गए लेकिन गेंद उनके बल्ले की जद से टकराकर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े साई सुदर्शन के हेलमेट से लगकर उनके हाथों में जा फंसी और वह आउट हो गए। वेस्ट इंडीज ने कैंपबेल के रूप में पहला विकेट 21 रन पर खोया।

चायकाल के बाद अच्छा खेल रहे सलामी बल्लेबाज तेज नारायण चंद्रपाल (34 रन) भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की मिडल स्टंप पर पड़ी और तेजी से बाहर घूमती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे और पहली स्लिप में खड़े केएल राहुल ने कैच लपक लिया। वेस्ट इंडीज ने दूसरा विकेट 87 रन पर गंवाया। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के दूसरे स्पेल की पहली हवा में छोड़ी गई तेज गेंद को एलिक एथानजे (41 रन, 84 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने मिडविकेट की ओर उड़ाने की कोशिश की लेकिन जडेजा ने कैच लपक लिया और वेस्ट इंडीज ने तीसरा विकेट 106 रन पर खो दिया।

वेस्ट इंडीज के स्कोर में सिर्फ एक रन और जुड़ा था कि कप्तान रॉस्टन चेज ने जडेजा की पिच पर पड़ने के बाद तेजी से घूमी गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में उन्हें ही सीधा कैच थमा दिया और जडेजा ने तीसरा विकेट झटका। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज तेज नारायण चंद्रपाल, एलिक एथानजे के साथ शे होप ने खासतौर पर भारतीय स्पिनरों — रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए कुछ अच्छे स्ट्रोक खेले।

शुभमन गिल डब्ल्यूटीसी में इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में दस टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (9 टेस्ट शतक) को पीछे छोड़ दिया। रोहित अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सात शतक जड़कर तीसरे स्थान पर हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत छह-छह शतकों के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि रवींद्र जडेजा और विराट कोहली पांच-पांच शतकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

शुभमन गिल के बल्ले से इंग्लैंड दौरे से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद लगातार रन बरस रहे हैं। बतौर कप्तान गिल सात टेस्ट में पांच शतक लगा चुके हैं और इनमें से चार शतक उन्होंने इंग्लैंड में उसके खिलाफ उसके घर में लगाए थे। गिल ने बतौर भारतीय कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के विराट कोहली की बराबरी कर ली है। विराट ने भी एक साल में बतौर कप्तान पांच शतक लगाए थे और यह करिश्मा उन्होंने दो बार किया।

भारत ने अपनी पहली पारी पहले दिन के दो विकेट पर 318 रन से आगे शुरू की। यशस्वी जायसवाल और नीतिश रेड्डी के रूप में लंच से पहले दो विकेट खोकर भारत ने चार विकेट पर 427 रन बनाए। तब कप्तान शुभमन गिल 135 गेंद खेलकर एक छक्के और 11 चौकों की मदद से 75 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 30 गेंद पर एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर क्रीज पर थे।

भारत ने दूसरे दिन लंच से पहले दो घंटे के खेल में 109 रन जोड़े। बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वरीकेन ने भारत की पारी में शुरू में गिरने वाले चार में से तीन विकेट चटकाए, जबकि यशस्वी जायसवाल रनआउट हुए। 23 बरस के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (175 रन, 258 गेंद, 22 चौके) ने पहले दिन के अपने स्कोर में केवल दो रन जोड़कर तेज गेंदबाज जेडन सील्स की गेंद को मिड-ऑफ की ओर खेला और रन के लिए दौड़े, लेकिन दूसरे छोर से कप्तान शुभमन गिल हिले तक नहीं। तेज नारायण चंद्रपाल ने तेजी से गेंद विकेटकीपर तेमिन इमलाक को दी और उन्होंने गिल्लियां उड़ा दीं। भारत ने अपना तीसरा विकेट 325 रन पर खोया।

भारत ने तब पांचवें नंबर पर नीतिश रेड्डी को भेजा, लेकिन उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वरीकेन की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की और मिड ऑफ पर एंडरसन ने उनका कैच टपका दिया, तब वह 20 रन पर थे और भारत का स्कोर तीन विकेट पर 371 रन था। नीतिश रेड्डी (43 रन, 54 गेंद, दो छक्के, चार चौके) इस जीवनदान का लाभ नहीं उठा पाए और वरीकेन की गेंद पर बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। भारत ने चौथा विकेट 418 रन पर गंवाया। रेड्डी ने आउट होने से पहले वरीकेन की गेंद पर दो छक्के जड़े और कप्तान शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े।

शुभमन गिल ने जस्टिन ग्रीव्स की गेंद को फ्लिक कर चौका लगाकर 95 गेंद खेलकर नौ चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। जुरेल को 39 रन पर जीवनदान मिला जब वे चेज की गेंद को ग्लांस करने गए, लेकिन विकेटकीपर तेमिन इमलाक कैच लपकने से चूक गए।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x