Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहना लगभग तय, ऋषभ करेंगे कप्तानी

भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हार के बाद अब श्रृंखला बचाने के लिए गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। कोच गौतम गंभीर की स्पिन पिच की मांग पर आलोचनाओं के बावजूद टीम प्रबंधन का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजों को तकनीक सुधारनी होगी। कप्तान शुभमन गिल की गर्दन ऐंठन के कारण अनुपस्थिति लगभग तय है और उनकी जगह नए बल्लेबाज और संयोजन की संभावना बढ़ गई है।

Published: 11:52am, 21 Nov 2025

चीफ कोच गौतम गंभीर भारत की दक्षिण अफ्रीका के हाथों कोलकाता में ईडन गार्डंस की मुश्किल पिच पर सीरीज का पहला बेहद करीबी क्रिकेट टेस्ट 30 रन से हारने के बाद आलोचकों के निशाने पर हैं। गंभीर ने कोलकाता में भारत की हार के बावजूद कहा कि उन्होंने ही क्यूरेटर से स्पिन की मददगार पिच की मांग की थी और उन्हें ऐसी ही पिच मिली।

इस तरह की पिच के लिए आलोचकों ने भले चीफ कोच गंभीर पर निशाना साधा हो और उन्हें हटाने तक का राग अलापना शुरू कर दिया हो, लेकिन इस बाबत खुद उनका यह कहना सही है कि भारतीय बल्लेबाजों को इस तरह की पिचों पर खेलने के लिए बेहतर बल्लेबाजी कौशल की जरूरत है। भारत के सुनील गावसकर जैसे धुरंधर टेस्ट बल्लेबाज ने सही ही कहा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज यदि घरेलू रणजी ट्रॉफी में खेलते रहते, तो वे ऐसी पिचों पर मानसिक और तकनीकी रूप से बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे।

भारत को अब सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने के लिए दक्षिण अफ्रीका से शनिवार से शुरू हो रहा दूसरा और आखिरी क्रिकेट टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। भारत की कोलकाता में हार में एक तो टॉस हारने और कप्तान शुभमन गिल के मात्र तीन गेंद खेलने के बाद गर्दन में ऐंठन आने के चलते आगे बल्लेबाजी न कर पाना अहम योगदान रहा। शुभमन गिल यदि पहली पारी में बल्लेबाजी कर गए होते, तो भारत की बढ़त केवल 30 रन की बजाय 100 रन तक हो सकती थी और तब मेजबान टीम दूसरी पारी में 124 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो सकती थी।

भले ही शुभमन गिल भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी पहुंच चुके हैं, लेकिन वह अपनी गर्दन में आए खिंचाव से अभी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में शुभमन गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी भारत की एकादश से बाहर रहना लगभग तय है। शुभमन गिल 2024 में मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ भी गर्दन में ऐंठन के चलते टेस्ट मैच से बाहर रहे थे। ऐसे में दूसरे टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी उपकप्तान ऋषभ पंत ही संभालेंगे।

भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘बेशक शुभमन गिल अपनी गर्दन में आई ऐंठन से ठीक ढंग से उबर रहे हैं। शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट में उतारने या न उतारने की बाबत निर्णय हम शुक्रवार शाम को करेंगे। टीम के फिजियो और डॉक्टर ही अंतिम फैसला लेंगे।’

भारतीय टीम के फिजियो और डॉक्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि शुभमन गिल गर्दन की ऐंठन से पूरी तरह फिट हो जाएं और यदि वे खेलें तो फिर दुबारा यह दिक्कत न हो। यदि शुभमन गिल की फिटनेस पर जरा सी भी आशंका होती है तो भारतीय टीम उनके खेलने को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाएगी। शुभमन गिल तभी खेलेंगे, जब पूरी तरह फिट पाए जाएंगे।

भारत के ढाई दिन के भीतर कोलकाता में सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और चीफ कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम ने पहले टेस्ट में आठ विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर से निपटने के साथ स्थानीय स्पिनरों के खिलाफ एक पैड पहनकर विशेष अभ्यास किया। शुभमन गिल के बाहर रहने की स्थिति में भारत उनकी जगह साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और नीतिश कुमार रेड्डी में से किसी एक को एकादश में शामिल करेगा।

शुभमन के बाहर रहने की स्थिति में भारत के तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को उतारने की उम्मीद अधिक है। भारत दूसरे टेस्ट के लिए बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की त्रिमूर्ति के साथ उतर सकता है और अक्षर पटेल को बाहर रखकर बल्लेबाजी ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को शामिल कर सकता है।

भारत के बल्लेबाजी कोच कोटक का मानना है कि ऑफ स्पिनर बनाम बाएं हाथ के बल्लेबाज वाले मैच-अप को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है, क्योंकि कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भी बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को खिलाया था, जिसका लाभ भारतीय बल्लेबाजों को मिलना चाहिए था।

कोटक ने कहा, ‘आप एक बात बताइए, दक्षिण अफ्रीका के पास बाएं हाथ का स्पिनर था। यदि हमारी टीम में सात दाएं हाथ के बल्लेबाज होते, तब क्या होता? उनके पास बाएं हाथ के स्पिनर के साथ ऑफ स्पिनर भी है। मेरा मानना है कि जरूरत बेहतर बल्लेबाजी की है। ऑफ स्पिनर के खिलाफ बाएं हाथ का बल्लेबाज आउट होगा ही, ऐसा नहीं है। हमारे पास पहले टेस्ट में दो बाएं हाथ के स्पिनर थे और दक्षिण अफ्रीका की टीम में नौ दाएं हाथ के बल्लेबाज थे, क्या वे सब आउट हो गए? तो मेरा कहना है कि बात को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया।’

इस बात को तूल दिया गया या नहीं, लेकिन भारत के लिए गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मुफीद मानी जा रही है, फिर भी मानसिक तौर पर मैच-अप की बात जेहन में रहेगी।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x